---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: अश्विन ने शानदार प्रदर्शन से पेश की दावेदारी, इन दो खिलाड़ियों की जगह खतरे में!

Ravichandran Ashwin in ODI World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में लंबे समय बाद वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना लिया है। 20 महीनों तक इस फॉर्मेट से गायब रहने वाले अश्विन को विश्वकप से पहले अचानक स्क्वॉड […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 25, 2023 12:30
Share :
ODI World Cup 2023 Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin in ODI World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में लंबे समय बाद वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने अपने प्रदर्शन से सभी को मुरीद बना लिया है। 20 महीनों तक इस फॉर्मेट से गायब रहने वाले अश्विन को विश्वकप से पहले अचानक स्क्वॉड में जगह दी गई। उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से कबूला और अब विश्वकप के स्क्वॉड में उनके चयन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है। अश्निन वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में अगर आते हैं तो दो खिलाड़ियों की जगह खतरे में आज सकती है।

अक्षर पटेल

एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी जगह अश्विन और सुंदर को शामिल किया। हालांकि अनुभव के चलते अश्विन को ही जगह दी गई। अक्षर पटेल की चोट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं मिला है। अगर वे फिट नहीं हो पाते हैं तो विश्वकप में अश्विन को जगह दी जाएगी।

---विज्ञापन---

भारतीय टीम में फिलहाल तीन लेग स्पिनर हैं और एक ऑफ स्पिनर की कमी खल रही है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल एक जैसी ही गेंदबाजी करते हैं ऐसे में टीम रविचंद्रन अश्विन जो कि ऑफ स्पिनर हैं उन्हें फिट अक्षर पटेल की जगह भी मौका दे सकते हैं।

शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से ही संघर्ष कर रहे हैं। एशिया कप के दौरान उन्हें कुछ विकेट तो मिले लेकिन वे इकोनॉमी रेट पर अंकुश नहीं लगा पाए। वहीं शार्दुल को बल्लेबाजी के लिए भी चुना जाता है तो उनका एवरेज मात्र 21 का है। शार्दुल के आने से भारत को तेज गेंदबाजी में विकल्प मिलता है हालांकि हार्दिक पांड्या शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और वे तीसरे पेसर हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

ऐसे में टीम अश्विन को शामिल कर सकते हैं जो कि स्पिन गेंदबाजी में अच्छा विकल्प देते हैं साथ ही नंबर 8 पर भी बैटिंग कर सकते हैं। हालांकि शार्दुल लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं ऐसे में उन्हें हटाने का विकल्प आसान नहीं होगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 25, 2023 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें