King of Commentary Ravi Shastri: दुनियाभर के कई पूर्व क्रिकेटर आज के समय में मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए दिखाई देते है। इनकी कमेंट्री को फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है। उनमे से एक है टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री। रवि शास्त्री को अक्सर मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा जाता है। उनके बोलना का तरीका काफी शानदार है।
वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल मैच के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी तब कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर एक डायलॉग बोला था कि ‘Dhoni finishes off in style’ जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अक्सर खिलाड़ियों को लेकर रवि शास्त्री कमेंट्री के दौरान इस प्रकार की मजेदार टिप्पणी करते रहते हैं। वहीं अब रवि शास्त्री को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने मजेदार बात कही है। जो शास्त्री पर काफी हद तक फिट भी बैठती है।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2024 Schedule: ICC ने जारी किया शेड्यूल, कब टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच; पढ़ें डिटेल
फिंच ने रवि शास्त्री को बताया क्रिकेट की आवाज
बता दें, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है। इस लीग में फॉक्स स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल का हिस्सा रवि शास्त्री भी है। मैच के दौरान रवि शास्त्री, मार्क हॉवर्ड और एरोन फिंच को कमेंट्री करते हुए देखा गया।
The King of Commentary 👑
Welcome to the Big Bash, Ravi Shastri! #BBL13 pic.twitter.com/9WuEYB2xQw
— KFC Big Bash League (@BBL) December 11, 2023
तभी कमेंट्री के दौरान एरोन फिंच कहते हुए सुना गया कि रवि शास्त्री लंबे समय से कमेंट्री के बादशाह है वो क्रिकेट की आवाज हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी फिंच की इस बात से सहमत है कि रवि शास्त्री ही कमेंट्री के बादशाह है।
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए 80 के दशक में काफी क्रिकेट खेला है। 1983 में जब टीम इंडिया ने पहला वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, उस वक्त रवि शास्त्री टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार था। इसके अलावा रवि शास्त्री लंबे समय तक टीम इंडिया के हेड कोच भी रहे हैं। अब रवि शास्त्री कमेट्री करते हुए ही दिखाई देते हैं।