ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम चार विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाने में कामयाब हुई है। यह आठवां मौका है जब अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए लगातार वनडे में 300 प्लस रन बनाने में कामयाब हुई है।
अफ्रीकी बल्लेबाजों की उम्दा बल्लेबाजी:
मैच के दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों की तरफ से एक बार फिर उम्दा बल्लेबाजी देखने को मिली है। रासी वैन डेर डुसेन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 133 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक जारी सीजन में एक और शतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 114 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- फखर जमां ने जड़ा इतना लंबा छक्का कि कमेंट्री बॉक्स में बैठे दिग्गज हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुणे में टॉस हारकर अफ्रीकी टीम के लिए पारी का आगाज करने डी कॉक के साथ कैप्टन टेम्बा बावुमा (24) आए। दोनों सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 38 रन जोड़े। इस बीच बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बावुमा कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने उन्हें मिचेल के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।
टीम को दूसरा झटका डी कॉक के रूप में लगा। वह 40वें ओवर की अंतिम गेंद पर 114 रन बनाकर आउट हुए। डी कॉक का विकेट साउथी के खाते में गया। अफ्रीका के लिए तीसरे बल्लेबाज के रूप में रासी वैन डेर डुसेन आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने 118 गेंद में उम्दा शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं पांच छक्के निकले।
इन बल्लेबाजों के अलावा डेविड मिलर ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद में 53 और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन सात गेंद में नाबाद 15 रन बनाने में कामयाब रहे।
साउदी ने चटकाए दो विकेट:
कीवी टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज टिम साउदी रहे। उन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।