---विज्ञापन---

Ranji Trophy: हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा अद्भुत कैच, Video देखकर रह जाएंगे हैरान

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है, हर मैच में शानदार मजा आ रहा है। चौके-छक्कों के साथ-साथ शानदार कैच भी देखने को मिल रहे हैं। पहले राउंड में बंगाल और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच मैच चल रहा है, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, इस मैच में […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 16, 2022 16:30
Share :
Ranji Trophy
Ranji Trophy

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 की शुरुआत हो चुकी है, हर मैच में शानदार मजा आ रहा है। चौके-छक्कों के साथ-साथ शानदार कैच भी देखने को मिल रहे हैं। पहले राउंड में बंगाल और उत्तर प्रदेश की टीम के बीच मैच चल रहा है, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, इस मैच में एक शानदार कैच देखने को मिला, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभिषेक पोरेल ने हवा में उड़ते हुए पकड़ा कैच

उत्तर प्रदेश की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब 54वें ओवर में बंगाल के गेंदबाज प्रीतम चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए, उनका सामना यूपी के बल्लेबाज शिवम मावी कर रहे थे, ओवर की पांचवी केंद पर शिवम ने पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर लेग साइड में हवा में उड़ी और सीधे बाउंड्री की तरफ बढ़ रही थी, गेंद विकेटकीपर से दूर थी, लेकिन विकेटकीपर अभिषेक ने पहले से ही जजमेंट लगाया और हवा में उड़ते हुए एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया। इस तरह शिवम की पारी खत्म हो गई।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: Shubhman Gill ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, इस मामले में बन गए नंबर 1

और पढ़िएIND vs BAN: Shubhman Gill ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, इस मामले में बन गए नंबर 1

बंगाल के विकेटकीपर अभिषेक पोरेल का कैच लेने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि शिवम मावी के शॉट खेलने के बाद सभी को लग रहा था कि शॉट मिस्टटाइम होने के बाद भी बाउंड्री तक पहुंच जाएगा, लेकिन अभिषेक ने मावी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए अद्भुत कैच पकड़ कर बंगाल की टीम को सातवां विकेट दिलाने में मदद की।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 16, 2022 02:20 PM
संबंधित खबरें