Thursday, 28 March, 2024

---विज्ञापन---

Ramiz Raja ने पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास, टीम इंडिया से इस बात को सीखने की दी सलाह

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रायपुर में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 24, 2023 12:52
Share :
IND vs NZ Ramiz Raja
IND vs NZ Ramiz Raja

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को रायपुर में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड की टीम को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20.1 ओवर में ही धमाकेदार जीत दर्ज कर 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत की जमकर तारीफ की है।

रमीज राजा ने कही ये बात

दरअसल इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाने वाला है और टीम इंडिया का रिकॉर्ड अपने देश में लगातार बेहतर होता जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने ही घर पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बुरी तरह से हार गई है। इसे लेकर पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा और टीम इंडिया से सीखने की बात कही।

और पढ़िए –IND vs NZ: पहला मैच जीतने के बावजूद टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान, ICC ने कर दी बड़ी कार्रवाई

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”भारत को भारत में हराना मुश्किल है। यह पाकिस्तान समेत उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए भी सीखने वाली बात है। पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है लेकिन नतीजों या सीरीज जीत के मामले में उसके घरेलू प्रदर्शन में टीम इंडिया की तरह निरंतरता नहीं है। यह वर्ल्ड कप ईयर में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।”

बता दें कि भारतीय टीम का रिकॉर्ड अपने देश में बेहद अच्छा है और टीम इसमें लगातार इजाफा भी कर रही है। टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के बाद से घर में 19 में से 15 वनडे सीरीज अपने नाम की हैं। इसमें टीम ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को मात दी है ऐसे में सभी टीमों की निगाहें भारत के प्रदर्शन पर है।

और पढ़िए –BBL 2023: सटीक लाइन…रफ्तार का कहर… Riley Meredith ने उड़ा दी बल्लेबाज की गिल्लियां

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 22, 2023 01:15 PM
संबंधित खबरें