ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की अगली भिड़ंत 19 अक्टूबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग से एक दिन की छुट्टी ली। पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ब्लू टीम अपने अगले मुकाबले के लिए 15 अक्टूबर को पुणे पहुंची। जिसके बाद उन्होंने 16 अक्टूबर को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया और कमरे में ही पूरी तरह से आराम किया।
आगामी मुकाबले से पूर्व जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने आराम किया। वहीं एक ऐसा शख्स भी रहा जो छुट्टी के दिन भी अपने काम में व्यस्त रहा। वह कोई और नहीं टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ हैं। जब सभी खिलाड़ी आराम कर रहे थे तो वह महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच को अच्छी तरह से भांप रहे थे। यही नहीं उन्होंने इस दौरान ग्राउंड स्टाफ और क्यूरेटर के साथ खास बातचीत भी की।
बता दें जारी टूर्नामेंट का अबतक एक भी मुकाबला पुणे में नहीं खेला गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मैच इस मैदान का पहला मैच होगा। मैच से पूर्व द्रविड़ पिच का मिजाज समझने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे।
वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार है टीम इंडिया:
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार चल रहा है। जारी टूर्नामेंट में ब्लू टीम ने अबतक कुल तीन मैच खेले हैं। इस बीच उन्हें प्रत्येक मुकाबले में जीत मिली है। रोहित एंड कपंनी अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है।