नई दिल्ली: आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिसमें न केवल खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिलते हैं बल्कि दर्शकों को भी दुनियाभर के तूफानी खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलता है। हालांकि इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकते।
रिजर्व खिलाड़ी भी बेंच पर बैठे नजर आते हैं
आईपीएल की तर्ज पर ही दुनियाभर में कई क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं उन्हीं में से एक है पाकिस्तान सुपर लीग। पीएसएल के ड्राफ्ट के तहत खिलाड़ियों की खरीद की गई है। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बड़े बोल बोलते नजर आए। रिजवान का कहना है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टी20 लीग में रिजर्व खिलाड़ी भी बेंच पर बैठे नजर आते हैं।
और पढ़िए – जितनी IPL में बेस प्राइस, PSL में उतनी सैलेरी, जानिए पाकिस्तान में खिलाड़ियों को कितना मिलता है पैसा
पीएसएल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है
रिजवान ने कहा- हम कहते थे कि आईपीएल है, अब अगर आप उन खिलाड़ियों से पूछते हैं जो यहां खेलकर वापस जाते हैं, तो वो कह रहे हैं कि ये दुनिया की सबसे कठिन लीग क्योंकि इसमें कोई अगर रिजर्व खिलाड़ी भी होता है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाहर बेंच पर बैठा हुआ होता है। रिजवान ने आगे कहा- जाहिर है हर कोई जानता है कि पीएसएल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। शुरुआत में कहा गया था कि यह सफल नहीं होगा। एक खिलाड़ी के रूप में हमने यह भी महसूस किया कि इसने दुनियाभर में अपना नाम बनाया है।
और पढ़िए – IND vs BAN: सिराज ने कर दिया खुलासा, बताया- लिटन दास से क्या बोला
आईपीएल में 10 टीमें शामिल हैं
गौरतलब है कि पीएसएल की तुलना में आईपीएल में 10 टीमें शामिल हैं। पीएसएल महज छह टीमों पर आधारित लीग है। इसके उच्चतम खिलाड़ियों को आईपीएल के एक खिलाड़ी के बेस प्राइस जितना ही पैसा मिलता है। इस बीच पेशावर जाल्मी ने अपना कप्तान बदल दिया है। पेशावर जाल्मी की कप्तानी में बाबर ने वहाब रियाज की जगह ली है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By