India vs South Africa, 1st Test Match: इंतजार का पल समाप्त हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला सेंचूरियन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से प्रसिद्ध कृष्णा अपने टेस्ट करियर का आगाज कर रहे हैं। इससे पहले 27 वर्षीय कृष्णा भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं। तेज गेंदबाज के नाम वनडे की 17 पारियों में 29 और टी20 की पांच पारियों में आठ सफलता दर्ज है।
बता दें प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन फर्स्ट क्लास में बेहद शानदार है। उन्होंने यहां महज 12 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 17.29 की औसत से 54 सफलता प्राप्त की है। इस दौरान उन्हें एक बार 10 और क्रमशः तीन-तीन बार चार और पांच विकेट हाथ लगी है। कृष्णा के इसी उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए शायद उन्हें रेड बॉल क्रिकेट के लिए ब्लू टीम में शामिल किया गया है। अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में भी कृष्णा का जलवा देखने को मिला था। यहां वह हैट्रिक लेने में कामयाब हुए थे।
🚨 Toss Update 🚨
South Africa have elected to bowl against #TeamIndia in the first #SAvIND Test.
---विज्ञापन---Follow the Match ▶️ https://t.co/Zyd5kIcYso pic.twitter.com/LEz1tNBbbB
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023
यह भी पढ़ें- क्या सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली वाला कारनामा कर पाएंगे रोहित शर्मा? रिकॉर्ड कर रहा है इंतजार
प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन:
वनडे इंटरनेशन मैच – 17 मैच की 17 पारियों में 29 विकेट।
टी20 इंटरनेशन मैच – 5 मैच की 5 पारियों में 8 विकेट।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट – 12 मैच की 23 पारियों में 54 विकेट।
लिस्ट ए क्रिकेट – 67 मैच की 67 पारियों में 113 विकेट।
टी20 प्रदर्शन – 82 मैच की 82 पारियों में 81 विकेट।
दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस:
सेंचूरियन में दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतने में कामयाब रही। हालांकि, प्रोटियाज टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया है। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि वह पिच के शुरुआती नमी का फायदा उठाना चाहते हैं।
टीम इंडिया की तरफ से जहां इस मुकाबले में कृष्णा ने डेब्यू किया है। वहीं विपक्षी टीम की तरफ से भी दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इसमें तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और मध्य क्रम के बल्लेबाज डेविड बेडिंघम का नाम शामिल है।