---विज्ञापन---

IPL के बाद पाकिस्तान की फ्लाइट पकड़ेगा LSG का ये दिग्गज, PCB कोच बनाने के लिए तैयार

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए नए कोचों की तलाश पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रैडबर्न टीम के मुख्य कोच होंगे। पीसीबी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी और एंड्रयू पुटिक को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने के लिए तैयार है। बोर्ड पूर्व […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 31, 2023 11:36
Share :
PCB Morne Morkel Andrew Puttick Mickey Arthur Grant Bradburn
PCB Morne Morkel Andrew Puttick Mickey Arthur Grant Bradburn

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए नए कोचों की तलाश पूरी हो चुकी है। पाकिस्तान के पूर्व फील्डिंग कोच ग्रांट ब्रैडबर्न टीम के मुख्य कोच होंगे। पीसीबी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्केल को गेंदबाजी और एंड्रयू पुटिक को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त करने के लिए तैयार है। बोर्ड पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को सलाहकार के रूप में लाने पर भी सहमत हो गया है। वह फिलहाल डर्बीशायर के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं।

विदेश से ही टीम डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे आर्थर

कोचिंग ग्रुप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मिकी आर्थर दूर से ही टीम डायरेक्टर की भूमिका निभाएंगे। उन्हें कोचिंग पैनल बनाने का काम भी सौंपा गया था जिसमें सभी विदेशी कर्मचारी शामिल थे। क्लिफ डीकन फिजियोथेरेपिस्ट और ड्रिकस साइमन स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग के तौर पर काम जारी रखेंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – NAM vs PNG: पापुआ न्यू गिनी के बल्लेबाज ने तोड़ डाला एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड

LSG में गेंदबाजी कोच हैं मोर्ने मोर्केल

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे मार्केल आईपीएल के बाद औपचारिक रूप से टीम में शामिल होंगे। वह पहले ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के कोचिंग स्टाफ के साथ रहे हैं और वर्तमान में SA20 लीग में डरबन के सुपर जायंट्स के साथ गेंदबाजी कोच हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड की महिला टीम के साथ भी काम किया था।

अगले महीने जुड़ेंगे पुट्टिक 

42 साल के पुट्टिक अगले महीने पाकिस्तानी टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने 2005 में दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेला था और तब से उन्होंने बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में दक्षिण अफ्रीका में काम किया है। उन्होंने हाल ही में टी20 विश्व कप में बल्लेबाजी कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के साथ काम किया था। वह पहले दक्षिण अफ्रीका ए के 2019 के भारत दौरे के दौरान सहायक कोच थे। वह वेस्टर्न प्रोविंस और केप कोबरा के लिए 18000 से अधिक घरेलू रन बना चुके हैं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ICC Men’s T20I Bowling Rankings: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा, राशिद खान बने ‘किंग’

कौन हैं मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न 

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ब्रैडबर्न 2021 में इस्तीफा देने से पहले तीन साल से अधिक समय तक पाकिस्तान में रहे थे। उन्होंने हाई परफॉर्मेंस सेंटर (एचपीसी) में नई भूमिका संभालने से पहले सितंबर 2018 से पहली बार फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था। मई 2020 में जब राष्ट्रीय अकादमी को नया रूप दिया गया, तो उन्होंने बोर्ड प्रमुख के रूप में रमीज राजा के कार्यकाल के दौरान अनुबंध समाप्त होने से 18 महीने पहले नौकरी छोड़ दी।

आर्थर अगले महीने लाहौर का दौरा करेंगे और एकदिवसीय विश्व कप से पहले वापस लौट आएंगे। वह पाकिस्तान टीम के साथ श्रीलंका नहीं जाएंगे और न ही किसी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। सकलैन मुश्ताक और शॉन टैट के बाद पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ ढूंढ़ने में जुटा था। तब से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ टी20 श्रृंखला खेली है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान 14 अप्रैल से शुरू होने वाले पांच टी20 और पांच वनडे मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 29, 2023 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें