---विज्ञापन---

पथुम निसांका ने गिल के रिकॉर्ड की बराबरी की, कभी भी टूट सकता है शुभमन का कीर्तिमान

निसांका ने गिल के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों बल्लेबाज खास मामले में अब संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 26, 2023 20:30
Share :
Pathum Nissanka Shubman Gill ODI World Cup 2023
Pathum Nissanka

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला 26 अक्टूबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की दूसरी सफलता प्राप्त की। मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका का बल्ला जमकर चला। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 83 गेंदों का सामना किया। इस बीच 92.77 की स्ट्राइक रेट से 77 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले। मैच के दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी प्राप्त की। उन्होंने जारी साल में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर करने के मामले में शुभमन गिल की बराबरी कर ली है।

दरअसल, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले से पूर्व इस साल वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (11) के नाम दर्ज था। वहीं निसांका (10) बाबर आजम के साथ सयुंक्त रूप से दूसरे स्थान पर स्थित थे। हालांकि, आज के मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए गिल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से खबर लिखे जाने तक 11-11 बार 50+ की पारी निकली है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का प्रदर्शन देख हैरान हुए कॉलिंगवुड और शास्त्री, बल्लेबाजों को लेकर कह दी बड़ी बात

साल 2023 में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर करने वाले खिलाड़ी:

11 – शुभमन गिल – भारत
11 – पथुम निसांका – श्रीलंका
10 – बाबर आजम – पाकिस्तान
09 – रोहित शर्मा – भारत
09 – विराट कोहली – भारत

---विज्ञापन---

पथुम निसांका का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें पथुम निसांका के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका के लिए अबतक कुल 95 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 100 पारियों में 3197 रन निकले हैं। निसांका के नाम टेस्ट क्रिकेट की 15 पारियों में 38.36 की औसत से 537, वनडे की 44 पारियों में 38.1 की औसत से 1562 और टी20 की 41 पारियों में 27.45 की औसत से 1098 रन निकले हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 26, 2023 08:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें