---विज्ञापन---

Year Ender 2023: रोहित शर्मा नहीं स्टार गेंदबाज है साल 2023 का बेस्ट कप्तान, यहां मात खा गए ‘हिटमैन’

Year Ender 2023: बात करें साल 2023 में कप्तानी के मामले में कौन सा खिलाड़ी सबसे आगे रहा तो वह रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं.

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 7, 2023 18:27
Share :
Pat Cummins Rohit Sharma Year Ender 2023
कौन रहा 2023 का सबसे बेहतरीन कप्तान?

Year Ender 2023: साल 2023 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ आखिरी पड़ाव पर है। क्रिकेट के लिहाज से यह साल भारतीय टीम के लिए बेहद सुनहरा रहा। ब्लू टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई यादगार मुकाबले अपने नाम किए। हालांकि, टीम का एक सपना नहीं पूरा हो सका। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम आईसीसी का कोई बड़ा खिताब अपने नाम करने में नाकामयाब रही।

बेशक शर्मा की अगुवाई में भी इतिहास नहीं बदला, लेकिन इस साल बतौर कप्तान विनिंग परसेंटेज के मामले में वह टॉप पर रहे। अब बात करें साल 2023 का सबसे बेहतरीन कप्तान कौन रहा तो आप उसका नाम सुनकर हैरान रह जाएंगे। आपको लगेगा इस खिलाड़ी का प्रदर्शन तो मैदान में इस साल कुछ खास नहीं रहा फिर यह कैसे नंबर-1 कप्तान बन सकता है। लेकिन उपलब्धियां बताती हैं कि वह रोहित से इस साल कोसो आगे रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘अपने फैसले पर कायम रहें..’ सलमान बट्ट को पद से हटाने पर वसीम अकरम ने PCB को लताड़ा 

हम बात कर रहे हैं मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के बारे में जिन्हें पहले कप्तान बनने के लिए पुरानी परंपराओं से लड़ना पड़ा। दरअसल, क्रिकेट के इतिहास में बहुत ही कम बार देखा गया है कि कोई तेज गेंदबाज कप्तान बना हो। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साहस दिखाते हुए ना केवल उन्हें कप्तान बनाया बल्कि लगातार उनपर भरोसा भी बनाए रखा।

---विज्ञापन---

30 वर्षीय कमिंस ने भी बोर्ड के भरोसे को बनाए रखा। उन्होंने अपनी अगुवाई में कंगारू टीम को डब्ल्यूटीसी का खिताब जिताया। इसके अलावा उन्होंने एशेज में भी बढ़त दिलाई। साल के आखिर में वह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाते हुए दुनिया भर में छा गए। साल 2023 में कमिंस की अगुवाई में विनिंग परसेंटेज 76.92 का रहा जो रोहित से कम है, लेकिन उनके खाते में आईसीसी के कई बड़े खिताब हैं, जो उन्हें साल का बेस्ट कप्तान बनाते हैं।

पैट कमिंस इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बात करें कमिंस के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 193 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 158 पारियों में 1708 रन निकले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 239 पारियों में 435 सफलता प्राप्त की है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 05, 2023 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें