---विज्ञापन---

PAK vs NZ: दुनिया के पहले कोविड रिप्लेसमेंट प्लेयर ने किया वनडे डेब्यू

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे चौथे वनडे में कीवी टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में बेन लिस्टर का वनडे डेब्यू कराया। लिस्टर ने एडम मिल्ने की जगह ली। जेम्स नीशम की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। इस मैच में हेनरी निकोल्स […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 6, 2023 12:06
Share :
PAK vs NZ Ben Lister
PAK vs NZ Ben Lister

नई दिल्ली: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेले जा रहे चौथे वनडे में कीवी टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में बेन लिस्टर का वनडे डेब्यू कराया। लिस्टर ने एडम मिल्ने की जगह ली। जेम्स नीशम की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। इस मैच में हेनरी निकोल्स को बाहर किया गया। जबकि ब्लेयर टिकनर ने हेनरी शिपले की जगह ली।

पाकिस्तान ने किए चार बदलाव 

पाकिस्तान ने इस मैच में चार बदलाव किए। अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद नवाज की जगह इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद हारिस मध्य क्रम में आए। उसामा मीर ने मुख्य लेगस्पिनर के रूप में शादाब खान को रिप्लेस किया। जबकि नसीम शाह को हारिस रऊफ के साथ आराम दिया गया।

कौन हैं बेन लिस्टर 

बेन लिस्टर का पूरा नाम बेंजामिन जॉर्ज लिस्टर है। वे बाएं हाथ के मीडियम तेज गेंदबाज हैं। वह ऑकलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं। अक्टूबर 2020 में प्लंकेट शील्ड सीजन के शुरुआती दौर में लिस्टर क्रिकेट इतिहास में पहले COVID-19 रिप्लेसमेंट बने थे। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की अपडेटेड प्लेइंग कंडीशन के तहत मार्क चैपमैन की जगह ली थी।

और पढ़िए PAK vs NZ: बाबर आजम ने रचा इतिहास, तोड़ डाला हाशिम अमला का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ किया था टी-20 डेब्यू 

जनवरी 2023 में लिस्टर को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पहला कॉल मिला। उन्होंने 1 फरवरी 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। हालांकि वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 42 रन दिए थे। मार्च 2023 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) टीम में नामित किया गया था। हालांकि वे डेब्यू से चूक गए। अप्रैल 2023 में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय टीम में फिर से नामित किया गया था। उन्होंने आखिरकार 5 मई 2023 शुक्रवार को चौथे मैच में अपना वनडे डेब्यू किया।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन :

शान मसूद, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (wk), इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, आगा सलमान, उस्मा मीर, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ

और पढ़िए- राशिद खान ने खेला गली क्रिकेट, बड़ा शॉट लगाकर फैंस का जीता दिल, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन :

विल यंग, ​​टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान), मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, कोल मैककोनी, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 05, 2023 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें