---विज्ञापन---

Joe Root ने रच डाला इतिहास…ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बने…सचिन को पीछे छोड़ दिया

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी Joe Root ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट से पहले यह कारनाम साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 13, 2022 09:57
Share :
PAK vs ENG live score Joe Root big record
PAK vs ENG live score Joe Root big record

Joe Root: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी Joe Root ने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जो रूट से पहले यह कारनाम साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ कर चुके हैं। इसके साथ ही जो रूट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है।

जैक कैलिस ने सबसे ज्यादा 292 विकेट अपने नाम किए

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में एक विकेट लेते ही जो रूट, जैक कैलिस और स्टीव वॉ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन और 50 विकेट लेने के मामले में सबसे उपर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस है। उन्होंने 166 टेस्ट मैचों में 45 शतक के साथ 13,289 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 292 विकेट चटका चुके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग 54 रन देकर 6 विकेट है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएPAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा

स्टीव वॉ ने झटके हैं 92 विकेट

जैक कैलिस (Jaques Kallis) के बाद इस लिस्ट में स्टीव वॉ का नाम शामिल है, उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 10,927 रन बनाए हैं, वॉ ने 92 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वॉ का बेस्ट बॉलिंग 28 रन देकर 5 विकेट रहा है।

जो रूट ने सचिन को ऐसे छोड़ा पीछे

बात अगर सचिन तेंदुलकर की करें तो उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15, 921 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 51 शतक जडे़, हालांकि सचिन टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 46 विकेट चटकाए। सचिन तेंदुलकर 50 विकेट लेने का कारनामा 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद भी नहीं कर पाए थे, जबकि जो रूट ने 126 मैचों में ही यह उपलब्धि हासिल की और सचिन को पीछे छोड़ दिया

और पढ़िए टेस्ट क्रिकेट में सिक्सर ‘किंग’ बना ये तूफानी ऑलराउंडर, 107 छक्के ठोक Brendon McCullum की बराबरी की

जो रूट ने 10629 रन बनाए और 50 विकेट लिए

दरअसल, जो रूट ने 126 टेस्ट मैचों में कुल 10629 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में रूट का औसत 49.66 का है। रूट ने गेंदबाजी में बी कमाल किया है, उनका बेस्ट बॉलिंग 8 रन देकर 5 विकेट है।

PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास

अगर मैच की बात करें तो 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान गई इंग्लैंड टीम ने मुल्तान टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया है। दूसरे टेस्ट मैच जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में तीसरे दिन तक पाकिस्तान मजबूत स्थिति में दिख रहा था, लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड ने कमाल की वापसी की और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 355 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान 328 रन पर आल आउट हो गई और 26 रनों से मैच गंवा दिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 12, 2022 03:18 PM
संबंधित खबरें