---विज्ञापन---

PAK vs BAN: शाहीन अफरीदी ने गेंद से बरपाया कहर, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया इतने रनों का लक्ष्य

PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा। नजमुल हुसैन शान्तो और सोम्या सरकार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 6, 2022 11:20
Share :
PAK vs BAN Shaheen Afridi
PAK vs BAN Shaheen Afridi

PAK vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैच के आखिरी दिन दूसरा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 128 रनों का लक्ष्य रखा।

नजमुल हुसैन शान्तो और सोम्या सरकार ने की अर्धशतकीय साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने तीसरे ओवर में ही अपने हरफनमौला ओपनर लिटन दास का विकेट गंवा दिया वहीं उसके बाद क्रीज पर उतरे सोम्या सरकार ने नजमुल हुसैन शान्तो के साथ मिलकर पारी को संभाला और 52 रनों का साझेदारी की। वहीम 11वे ओवर में सोम्या सरकार भी आउट हो गए जिसके बाद नजमुल ने पारी को संभाला और अर्धशतक भी जड़ा। हालांकि वो भी अंत तक नहीं टिक पाए और 14वें ओवर में आउट हो गए जिसके बाद टीम पत्तों की तरह बिखर गई।

शाहीन अफरीदी ने झटके 4 विकेट

टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम ने दमदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान की तरफ से इंजरी के बाद वापस लौटे शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट झटके। वहीं शादाब खान ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), बाबर आजम (सी), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शांतो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (डब्ल्यू), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, एबादोट हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

PAK vs BAN: जो जीता वो पहुंचेगा सेमीफाइनल में

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका के हारने के बाद वह सिर्फ 5 पाइंट पर ही रह गई है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों के 4-4 प्वाइंट है अगर इस मैच में जो भी जीतेगा वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

PAK vs BAN हेड टू हेड रिकॉर्ड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक टी 20 के कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पाकिस्तान ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है।

First published on: Nov 06, 2022 11:16 AM
संबंधित खबरें