Shadab Khan Eating Hyderabadi Biryani Daily PAK vs AUS: पाकिस्तान की टीम को दूसरे वार्मअप मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद में मंगलवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 351 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 337 रन ही बना सकी और 14 रनों से मैच हार गई। इस मैच में हार के बाद कई सवाल खड़े हुए, लेकिन स्टेंडइन कप्तान शादाब खान ने इसका हंसते हुए जवाब दिया।
परिणाम हमारे हाथ में नहीं
शादाब खान ने कहा- ये परिणाम महत्वपूर्ण नहीं है। हमने इससे बहुत सारी सकारात्मक चीजें ली हैं। हमारा रवैया अच्छा था, लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं है। मुझे लगता है कि हमारी टीम में 11 खिलाड़ियों का फैसला हो चुका है। हम सिर्फ बेंच को अपना स्किल दिखाने के लिए समय देना चाहते थे।
Pakistan fall short by 14 runs in the second warm-up match.
Iftikhar, Babar and Nawaz scored brisk half-centuries in the chase 🏏#PAKvAUS | #CWC23 | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/Mx9wkyev4n
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 3, 2023
हम रोजाना हैदराबादी बिरयानी खा रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने से आपको आत्मविश्वास मिलता है। हमें हैदराबाद में परिस्थितियों का थोड़ा अनुभव मिला है। शादाब ने आगे हंसते हुए कहा- हम रोजाना हैदराबादी बिरयानी खा रहे हैं और शायद इसीलिए हम थोड़ा धीमे हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर बन गए ‘पुष्पा राज’, कैच लपककर गले पर फेरा हाथ, देखें वीडियो
ऐसा रहा शादाब खान का प्रदर्शन
शादाब खान के प्रदर्शन की बात करें तो गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर 1 विकेट निकाला तो वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 9 रन बनाए। पाकिस्तान को दोनों वार्मअप मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम इस हार से उबरना चाहेगी। पाकिस्तान का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को होगा।
जबकि 10 अक्टूबर को श्रीलंका और इसके बाद भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को महामुकाबला होगा। उम्मीद है कि इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी रोमांचक प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।
ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: और इन्हें वर्ल्ड कप चाहिए…पाकिस्तान की फील्डिंग से फिर हुई फजीहत, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास