Wednesday, September 27, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

ODI World Cup 2023: अहमदाबाद में खेलने को राजी नहीं पाकिस्तान, नजम सेठी ने इन तीन मैदानों को बताया बेहतर

ODI World Cup 2023: Najam Sethi ने ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस से कहा है कि पाकिस्तान टीम अहमदाबाद में विश्व कप के अपने मैच नहीं खेलेगी। 

नई दिल्ली: इस साल होने वाले एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर इंडिया-पाकिस्तान आमने-सामने हैं। जहां एशिया कप को लेकर भारत पाकिस्तान नहीं जाना चाहता तो वहीं पाकिस्तान ने भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए शर्त रख दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्योफ एलार्डिस से कहा है कि पाकिस्तान टीम अहमदाबाद में विश्व कप के अपने मैच नहीं खेलेगी।

चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता पसंद

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने पीसीबी के एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि सेठी ने आईसीसी के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान विश्व कप के दौरान अहमदाबाद में तब तक नहीं खेलेगा जब तक कि यह फाइनल मैच न हो।एक सूत्र के हवाले से PTI ने कहा- “सेठी ने बार्कले और एलार्डिस को बताया है कि पाकिस्तान नहीं चाहता है कि उसके मैच अहमदाबाद में हों, जब तक कि यह फाइनल जैसा नॉक-आउट मैच न हो।” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा, “उन्होंने आईसीसी से अनुरोध किया कि अगर राष्ट्रीय टीम को अक्टूबर और नवंबर में होने वाले वैश्विक कार्यक्रम के लिए भारत की यात्रा करने के लिए पाकिस्तान सरकार से मंजूरी मिल जाती है, तो वह चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में अपने मैचों का आयोजन पसंद करेगी।”

आईसीसी निभाएगा मध्यस्थता की भूमिका

कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम भारत मैच चाहता है। हालांकि, पीसीबी को इस वेन्यू को लेकर आपत्ति है। सेठी से मिलने के लिए आईसीसी के प्रमुख पिछले हफ्ते लाहौर गए थे। ICC के प्रतिनिधिमंडल ने इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आगामी विश्व कप में अपनी भागीदारी के संबंध में पाकिस्तान से आश्वासन मांगते हुए PCB और BCCI के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाने का संकेत दिया। एशिया कप पर फैसला इस महीने के अंत में आने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -