ठाकुर भूपेंद्र सिंह।
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में जीत के रथ पर सवार पड़ोसी देश पाकिस्तान अहमदाबाद पहुंच गई है। ग्रीन टीम का अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को मेजबान भारत के साथ है। मैच से दो दिन पूर्व ही बाबर एंड कंपनी ने अहमदाबाद में दस्तक दे दी है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। खिलाड़ियों के कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में पाकिस्तान के खिलाड़ी अहमदाबाद हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों से घिरे बस में बैठते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हयात होटल मे ठहराया जाएगा। पाकिस्तान की टीम करीब 11 साल बाद अहमदाबाद मैच खेलने के लिए पहुंची है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें:
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है। दोनों टीमों की यहां अबतक सात मुकाबलों में भिड़ंत हुई है। इस बीच भारतीय टीम प्रत्येक मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने में कामयाब हुई है।
वनडे में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत:
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अबतक कुल 134 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच भारत को 56 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान की टीम को 73 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। इसके अलावा पांच मैच बेनतीजा रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम.