ODI World Cup 2023 IND vs NZ Playing xi : विश्व कप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मैच धर्माशाला के हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, अभी तक ये दोनों टीमें इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। लेकिन आज एक टीम का विजय रथ थम जाएगा। बता दें, इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है। हार्दिक पांड्या चोट के चलते इस मैच से बाहर है और उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा दूसरा बदलाव शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।
20 साल से नहीं जीती टीम इंडिया
बात दें, आईसीसी टूर्नामेंट्स में पिछले 20 सालों से भारतीय टीम न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई है। ऐसे में आज रोहित एंड कंपनी 20 सालों के जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। विश्व कप इतिहास में ये दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 5 में न्यूजीलैंड और 3 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।
धर्मशाला में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड 50-50 रहा है। वहीं, कीवी टीम यहां खेले गए एकमात्र मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है। आज जो भी टीमें इस मैच को अपने नाम करती है, वह विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ World Cup 2023 Live Updates: इस विश्व कप की 2 सबसे सफल टीमों के बीच मुकाबला, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मज सिराज।
न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन।