ICC Rate Pitch Used in World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान पिच विवाद खूब विवादों में रहा था। कई बार विरोधी टीम आरोप लगा रही थी कि पिच खराब के कारण ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यह विवाद भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले से ही शुरू हो गया था। पाकिस्तान को मिली एकतरफा हार के बाद सवाल उठाए गए थे कि पिच खराब थी। इसके अलावा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला भी गुजरात के अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस पिच को लेकर भी विवाद शुरू हुआ था, इस पिच को भी खराब बताया जा रहा था। यहां तक की भारतीय टीम के कोच और कप्तान ने भी अहमदाबाद के इस पिच को खराब बताया और कहा कि भारत की इसी कारण से हार हुई है। अब आईसीसी ने भी मान लिया है कि अहमदाबाद की पिच खराब थी।
A new era begins for the T20 World Cup 🏏⚡💥
More 👉 https://t.co/sZVurbCCvX#T20WorldCup pic.twitter.com/qJmQMvwwrr
— ICC (@ICC) December 8, 2023
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: भारत के 3 खिलाड़ी अभी तक नहीं पहुंचे साउथ अफ्रीका, समझें क्या है पूरा माजरा?
अहमदाबाद की पिच भी थी खराब
आईसीसी ने विश्व कप 2023 में इस्तेमाल किए गए 5 पिचों को खराब रेटिंग दी है। आईसीसी ने भी माना कि विश्व कप जिस मैदान पर खेला गया, उनमें से 5 पिच काफी खराब थी। बता दें कि आईसीसी ने इस लिस्ट में गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का भी नाम दिया है। इससे साफ है कि आईसीसी का भी मानना है कि अहमदाबाद की पिच काफी खराब थी। भारत ने अहमदाबाद पर दो मुकाबले खेले थे, पहला मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला गया था। इसके अलावा दूसरा मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को फाइनल खेला गया था। आईसीसी ने इन दोनों ही मैच में इस्तेमाल हुए पिच को खराब बताया है।
Two World Cup winners from Australia and an in-form Indian seamer headline the ICC Men's Player of the Month Award for November 2023 💥
Who gets your vote? 🤔https://t.co/EHWp83PUO5
— ICC (@ICC) December 8, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: RCB के लिए खेलना चाहता है अफगानी स्टार, कहा- ‘मैं आरसीबी के लिए खेलकर जीतना चाहता हूं’
आईसीसी ने इन तीन पिचों को भी बताया खराब
आईसीसी ने इसके अलावा भी 3 टीमों का नाम जारी किया है, जो अच्छा नहीं खेल रही थी। इस लिस्ट में एक और पिच है कोलकाता का ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम। इस मैच में भारत और साउथ अफ्रीका आमने-सामने थे। इस पिच को भी आईसीसी ने खराब बताया है। इसके अलावा एक और मैच जो कि भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेला गया था। इस पिच को भी आईसीसी ने खराब बताया है। आखिरी और पांचवां पिच है चेन्नई का मैदान, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेला था। इस तरह आईसीसी ने माना है कि भारत के 5 मैच ऐसे थे जिसमें खराब पिच का इस्तेमाल किया गया था।