ODI World Cup 2023: दुनिया भर में विश्व कप 2023 की धूम देखने को मिल रही है। इस बार वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है। भारत के 10 शहरों में विश्व कप के मैच खेले जा रहे हैं। वहीं दर्शकों को हर मैच में मजेदार लाइटिंग शो भी देखने को मिल रहा है। जो दर्शकों को काफी लुभा भी रहा हैं। लेकिन अब मुंबई और दिल्ली के मैदानों पर दर्शकों को ये शानदार लाइटिंग शो देखने को नहीं मिलेगा। जिससे दर्शक काफी हैरान है और जानना चाहते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?
BCCI ने लिया बड़ा फैसला
बता दें, मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने के चलते बीसीसीआई ने मैच के बीच मैदान में आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, “मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर पैदा हुए हालात को देखते हुए इन शहरों में होने वाले मुकाबलों में कोई आतिशबाजी नहीं होगी क्योंकि इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बीसीसीआई फैंस और बाकी हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखती हैं।”
मैच के दौरान नहीं होगी आतिशबाजी
बता दें, विश्व कप के दौरान इस बार दर्शकों को हर मैच में शानदार आतिशबाजी के साथ लाइटिंग शो देखने को मिल रहा हैं। दिल्ली में 6 नवंबर को अगला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दर्शक लाइटिंग शो को मिस करेंगे।
दरअसल, दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार (1 नवंबर) को लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। क्योंकि बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 पर पहुंच गया।