---विज्ञापन---

World Cup 2023: मुंबई और दिल्ली में होने वाले आगामी मुकाबलों पर बड़ा फैसला, BCCI–ICC ने उठाया कदम

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में मैच के दौरान अब दर्शकों को लाइटिंग का मजेदार शो देखने को नहीं मिलेगा। BCCI ने लिया बड़ा फैसला।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2024 17:08
Share :
ODI World Cup 2023 fireworks during bcci takes decision
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: दुनिया भर में विश्व कप 2023 की धूम देखने को मिल रही है। इस बार वनडे विश्व कप का आयोजन भारत में हो रहा है। भारत के 10 शहरों में विश्व कप के मैच खेले जा रहे हैं। वहीं दर्शकों को हर मैच में मजेदार लाइटिंग शो भी देखने को मिल रहा है। जो दर्शकों को काफी लुभा भी रहा हैं। लेकिन अब मुंबई और दिल्ली के मैदानों पर दर्शकों को ये शानदार लाइटिंग शो देखने को नहीं मिलेगा। जिससे दर्शक काफी हैरान है और जानना चाहते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?

BCCI ने लिया बड़ा फैसला

बता दें, मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने के चलते बीसीसीआई ने मैच के बीच मैदान में आतिशबाजी नहीं करने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, “मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर पैदा हुए हालात को देखते हुए इन शहरों में होने वाले मुकाबलों में कोई आतिशबाजी नहीं होगी क्योंकि इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बीसीसीआई फैंस और बाकी हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखती हैं।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Happy Birthday VVS Laxman: टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी, सबसे ज्यादा पढ़ें-लिखे क्रिकेटर..पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे ने बनाए कई खास रिकॉर्ड

मैच के दौरान नहीं होगी आतिशबाजी

बता दें, विश्व कप के दौरान इस बार दर्शकों को हर मैच में शानदार आतिशबाजी के साथ लाइटिंग शो देखने को मिल रहा हैं। दिल्ली में 6 नवंबर को अगला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दर्शक लाइटिंग शो को मिस करेंगे।

---विज्ञापन---

दरअसल, दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बुधवार (1 नवंबर) को लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही। क्योंकि बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 373 पर पहुंच गया।

(aristocratps.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 01, 2023 10:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें