---विज्ञापन---

Happy Birthday VVS Laxman: टेस्ट क्रिकेट में ऐतिहासिक पारी, सबसे ज्यादा पढ़ें-लिखे क्रिकेटर..पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे ने बनाए कई खास रिकॉर्ड

Happy Birthday VVS Laxman: वेरी वेरी स्पेशल क्रिकेटर और सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण डॉक्टरी छोड़ क्रिकेटर बने थे। आज उनका 49वां जन्मदिन हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 1, 2023 10:23
Share :
Happy Birthday VVS Laxman interesting facts indian cricketer
Image Credit: Social Media

Happy Birthday VVS Laxman: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर लक्ष्मण को फैंस और क्रिकेट जगत की हस्तियों द्वारा लगातार बधाईयां मिल रही हैं। वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद के एक पढ़े-लिखे परिवार में हुआ था। लक्ष्मण खुद डॉक्टरी छोड़कर क्रिकेटर बने थे। उनका क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा हैं जिसके चलते उनको ‘वेरी वेरी स्पेशल’ क्रिकेटर का टैग भी मिला।

पूर्व राष्ट्रपति के भतीजे हैं लक्ष्मण

दरअसल बहुत कम लोग जानते हैं कि वीवीएस लक्ष्मण पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं। बता दें, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। शुरुआत से ही लक्ष्मण का परिवार काफी ज्यादा पढ़ा लिखा रहा है। उनके माता-पिता डॉक्टर हैं और लक्ष्मण भी डॉक्टर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी रूचि और लगनशीलता ने उनको ज्यादा दिन डॉक्टरी करने नहीं दी। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अपना करियर बनाने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बांग्लादेश को हराने के बाद क्या अब सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी पाक टीम? जाने समीकरण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी मैच जिताऊ पारी

वीवीएस लक्ष्मण का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी मैच जिताऊ पारी को आज तक कोई नहीं भुला पाया है। ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारत ने फॉलोऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था इस मैच की जीत में वीवीएस लक्ष्मण का अहम योगदान था। मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनको क्रिकेट में अपने शानदार योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया हैं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

अपने क्रिकेट करियर में वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले हैं। साल 1996 में लक्ष्मण ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट और 1998 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 8781 रन और वनडे में 2388 रन निकले हैं। अपने पहले ही वनडे मैच में लक्ष्मण बिना खाता खोले हुए आउट हुए थे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 01, 2023 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें