ODI World Cup 2023 AFG vs ENG: वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर 8 साल बाद अपनी जीत हासिल की है। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने अफगान लोगों के अलावा भारतीय फैंस भी पहुंचे थे। वहीं, इस मैच से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसको देखकर अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के लिए सभी के दिलों में जगह और बढ़ गई है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। हर कोई इस वीडियो को देखकर अफगानिस्तान खिलाड़ियों को जमकर तारीफ कर रहा है तो वहीं पाकिस्तान खिलाड़ियों की आलोचना की जा रही है।
रोते हुए नन्हे फैन को मुजीब ने लगाया गले
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अफगानिस्तान टीम का एक नन्हा फैन रोते हुए आकर मुजीब से लिपट जाता है। जिसके बाद मुजीब भी इस बच्चें को गले लगा लेते है। बता दें, ये बच्चा भारतीय है और अफगानिस्तान का मैच देखने आया था। ये बच्चा अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट कर रहा था। इस वीडियो एक्स पर @kajudgreat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “मुहम्मद रिज़वान एक कट्टरपंथी मुस्लिम हैं। वे हमसे नफरत करते हैं! वे भारत से नफरत करते हैं। राशिद खान एक उदारवादी मुस्लिम हैं। इसलिए हम भारतीय हमेशा अफगानिस्तान का समर्थन करते हैं क्योंकि वे हमारा सम्मान करते हैं और कभी भी भारत के बारे में गलत बात नहीं करते हैं। इससे साबित होता है कि भारतीय सभी मुसलमानों से नफरत नहीं करते। ”
https://twitter.com/kajudgreat/status/1713609392489214412?t=f9e4ltH6uha1hXXRKGDsjQ&s=08
ये भी पढ़े:- क्रिकेट की दुनिया में होगा एक और ‘World Cup’, ICC ने लगाई मुहर
अफगानिस्तान ने 69 रनों से जीता था मैच
बात अगर मैच की करें तो, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 284 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पूरी इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रनों पर ही ढेर हो गई थी। अफगानिस्तान की तरफ से स्पिन गेंदबाजों द्वारा शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। अफगान टीम के तीन स्पिनरों ने मिलकर इंग्लैंड के 8 विकेट चटकाएं। जिसमे 3 राशिद खान, 3 मुजीब और 2 विकेट मोहम्मद नबी ने चटकाएं।