ODI WC Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2023 में लीग स्टेज का दौर समाप्त हो गया है। इसका आखिरी मैच श्रीलंका और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने जीत दर्ज की। इस स्टेज के खत्म होने के साथ ही आयरलैंड, यूएसए, यूएई और नेपाल का वनडे वर्ल्ड कप का सपना समाप्त हो गया है।
इन 6 टीमों ने किया क्वालिफाई
भारत में अक्टूबर नवंबर में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करने के लिए 10 टीमें आमने-सामने थी इसमें से अब केवल 6 ही टीमें बची है। सुपर 6 स्टेज के लिए जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान ने जगह पक्की कर ली है।
ग्रुप ए से जिम्बाब्वे, नीदरलैंड और वेस्टइंडीज ने क्वॉलिफाई किया है। जिसमें से 8 अंको के साथ जिम्बाब्वे नंबर 1 पर है। वहीं ग्रूप बी से श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान ने सुपर 6 स्टेज के लिए क्वालिफाई किया है। जिसमें से श्रीलंका टॉप पर है। ग्रूप ए से नेपाल और यूएसए बाहर हो गई हैं। वहीं ग्रूप बी से आयरलैंड और यूएई बाहर हो गई हैं।
इस तरह होगा टॉप 2 टीमों का चयन
क्वालीफायर का प्रारूप ऐसा है कि अपने-अपने ग्रुप की शीर्ष 3 टीमें क्वालिफाइड टीमों के खिलाफ प्राप्त किए गए अपने अंको को सुपर 6 राउंड में कैरी फॉरवर्ड करेगी। इसे सुपर 6 राउंड में प्राप्त किए गए अंको से जोड़ दिया जाएगा और अंत में दो टीमों को वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट किया जाएगा।