---विज्ञापन---

NZ vs ENG: ‘इसे कहते हैं खराब किस्मत’…Harry Brook के साथ हो गया खेल, देखें

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 81 गेंद में 89 रन बनाए, लेकिन शायद खराब किस्मत के चलते वह अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाने से महज 11 रन से चूक गए। 89 रनों तक उन्होंने शानदार पारी […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 16, 2023 14:31
Share :
NZ vs ENG: Harry Brook Wickets This is called bad luck
NZ vs ENG: Harry Brook Wickets This is called bad luck

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 81 गेंद में 89 रन बनाए, लेकिन शायद खराब किस्मत के चलते वह अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाने से महज 11 रन से चूक गए। 89 रनों तक उन्होंने शानदार पारी खेली।

कीवी टीम के खिलाफ इंग्लैंड के लिए 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए हैरी ब्रूक धीरे-धीरे शतक के करीब बढ़ रहे थे, लेकिन खराब किस्मत के चलते उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। हम खराब किस्तम क्यों कह रहे हैं, आप वीडियो देखने पर खुस समझ जाएंगे।

---विज्ञापन---

इस तरह आउट हुए हैरी ब्रूक

दरअसल, 89 रन तक पहुंचने के लिए उन्होंने कोई गलत नहीं की, लेकिन 55वें ओवर में वह आउट हुए और निराश होकर वापस लौट गए। न्यूजीलैंड के लिए यह ओवर तेज गेंदबाज नील बैगनर लेकर आए थे, शॉट पिच गेंद पर ब्रूक ने बल्ला घुमाया लेकिन गेंद इनसाइज एज लेकर पहले स्टंप के पास गिरी। फिर दूसरा उछाल लेकर गिल्ली से टकराई और बेल्स नीचे गिर गई।

और पढ़िए Harry Brook ने खड़े-खड़े प्यार से ठोका करारा छक्का, दिखाई रोहित शर्मा जैसी क्लास…देखें

---विज्ञापन---

निराश होकर पवेलियन लौटे ब्रूक

जब हैरी ब्रूक ने पीछे मुड़कर ये देखा तो वह निराश हुए। क्योंकि बेल्स नीचे गिर गई थीं और उन्हें वापस लौड़ना पड़ा। सोशल मीडिया पर लोग इसे ब्रूक का बेड लक करार यानी खराब किस्तम बता रहे हैं।

हैरी ब्रूक का टेस्ट करियर

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के टेस्ट ऑंकड़े बेहद शानदार हैं। उन्होंने 5 मैचों की 7 पारियों में 369 रन बनाए हैं। वह 3 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बैटिंग एवरेज 81.29 और हाई स्कोर 153 है।

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का हाल

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहे टेस्ट का आज पहला दिन है। तीसरे सेशन तक इंग्लैंड ने 321 रन बनाकर 8 विकेट खो दिए हैं। खबर लिखे जाने तक कुल 57 ओवर डाले गए हैं। इंग्लैंड के लिए ओली रोबिंशन 11 जबकि जैक लीच 1 रन बनाकर नाबाद हैं। बेन डकैत ने 84 जबकि हैरी ब्रूक ने 89 रनों की शानदार पारी खेली। बेन फोक्स ने 38 रन बनाए हैं।

और पढ़िए श्रेयस अय्यर या फिर Suryakumar Yadav, किसे मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह? द्रविड़ ने दिया बड़ा हिंट

न्यूजीलैंड के लिए बैगनर और साउदी ने किया कमाल

न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर और टिम साउदी ने कमाल किया है। बैगनर ने जहां 3 विकेट लिए तो वहीं साउदी ने 2 विकेट झटके हैं। 2 विकेट Scott Kuggeleijn के खाते में भी गए हैं। माइकल ब्रेसवेल को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (कप्तान), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 16, 2023 12:33 PM
संबंधित खबरें