---विज्ञापन---

क्रिकेट

News 24 Dream Team RR vs CSK: रचिन कप्तान, रियान उपकप्तान? ये 11 खिलाड़ी बना सकते हैं मालामाल

News 24 Dream Team RR vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 11वां मुकाबला 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है. आइए इस मैच के लिए ड्रीम टीम के बारे में जानते हैं. यह मुकाबला बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा.

Author Bhoopendra Rai Updated: Mar 29, 2025 15:31
News 24 Dream Team RR vs CSK
News 24 Dream Team RR vs CSK

News 24 Dream Team RR vs CSK: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. पहला हफ्ता बेहद रोमांचक रहा. अब तक हुए 8 मैचों में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने कमाल किया. इस सीजन का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. इस मैच के लिए अगर आप फैंटेसी टीम बनाने की चाहत रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है. न्यूज 24 की ड्रीम टीम में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो इस मुकाबले में आपको ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट दिला सकते हैं.

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 2 मैच खेले हैं. पहले में उसने मुंबई को मात दी थी, फिर दूसरे में आरसीबी के खिलाफ हार मिली. वहीं राजस्थान भी 2 मैच खेल चुकी है, उसने दोनो मैच गंवाए है. इसलिए वो हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. इस मुकाबले के लिए दोनों के खिलाड़ियों को मिलाकर आप एक दमदार टीम तैयार कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

RR vs CSK-मैच से जुड़ी जानकारी
दिन – रविवार, 30 मार्च 2025
समय – 07:30 PM IST
वेन्यू – बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी

RR vs CSK मैच के लिए न्यूज 24 की ड्रीम टीम

  • विकेटकीपर – ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन
  • बल्लेबाज – ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, यशस्वी जायसवाल
  • ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा, सैम करन, रियान पराग
  • गेंदबाज – जोफ्रा आर्चर, नूर अहमद, मथीशा पथिराना.

किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान?

पिछले 2 मैचों में रचिन रविंद्र बल्ले से बढ़िया दिखे हैं. उन्होंने 106 के औसत और 139.47 के स्ट्राइक रेट से 106 बनाए हैं. अब तक ये खिलाड़ी 7 चौके और 4 छक्के लगा चुका है. रचिन इनफॉर्म हैं. इसलिए उन्हें ड्रीम टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. टी20 फॉर्मेट में रचिन के पास 82 मैचों का अनुभव है. वो 1243 रन और 57 विकेट भी ले चुके हैं. वहीं उपक्तान के लिए आप राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग को चुन सकते हैं. यह खिलाड़ी भले ही दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाया हो, लेकिन तीसरे मैच में वो टीम को जीत दिलाने के साथ गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाना चाहेंगे. पराग के पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता है.

---विज्ञापन---

राजस्थान बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड (RR vs CSK Head To Head Record)

  • कुल – 29
  • चेन्नई सुपर किंग्स – 16
  • राजस्थान रॉयल्स – 13

दोनों टीमों का स्क्वाड

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11– रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

बेंच- शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी, नाथन एलिस

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11– यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, संजू सैमसन

बेंच- कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 29, 2025 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें