नई दिल्ली: एशिया कप 2023 को लेकर एक बार फिर असमंजस की स्थिति बन गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप के मेजबानी के अधिकार छिने तो वह भारत में होने वाले विश्व कप का बहिष्कार करेगा। भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सितंबर में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से लगभग इनकार कर दिया है।
भारत चाहता है पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर हो जाए
पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के तहत उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में अपने मैच खेलने की पेशकश की है। सेठी ने कहा कि भारत चाहता है पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर हो जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस साल भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के साथ-साथ पाकिस्तान में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गंभीर प्रभाव पड़ सकते हैं।
पाकिस्तान विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है
जूम इंटरव्यू में सेठी ने कहा- वे सभी मैच तटस्थ स्थान पर चाहते हैं। बीसीसीआई को एक अच्छा, तर्कसंगत निर्णय लेना चाहिए ताकि हमें आगे बढ़ने में कोई समस्या न हो। भारत को ऐसी स्थिति की ओर नहीं देखना चाहिए जहां हम एशिया कप और विश्व कप का भी बहिष्कार कर दें और फिर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार कर दे। यह एक बड़ी समस्या होगी। अटकलें हैं कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जा सकती है। सेठी ने कहा- यह स्वीकार्य नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है।
आईसीसी से बात करनी होगी
सेठी के मुताबिक, अगर भारत एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत हुआ तो पाकिस्तान अक्टूबर और नवंबर में होने वाले विश्व कप में अपनी टीम के लिए पारस्परिक शर्तों की उम्मीद करेगा। उन्होंने कहा- हमें भी भारत में अपनी टीम के लिए सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं, तो पाकिस्तान को ढाका, मीरपुर, संयुक्त अरब अमीरात या श्रीलंका में अपने मैच खेलने दें। सेठी ने कहा कि उन्हें एशिया कप की समस्या के बारे में आईसीसी से बात करनी होगी। इस मामले पर आईसीसी को दखल देना चाहिए, लेकिन मेरी समझ से भारत नहीं चाहेगा कि आईसीसी दखल दे, खासकर एशिया कप के दौरान ऐसा संभव नहीं लगता। उन्होंने कहा- “भारतीय ब्रिज टीम पाकिस्तान गई है, भारतीय कबड्डी टीम, बेसबॉल टीम पाकिस्तान गई है, तो भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकती?”
हालांकि अब तक इस मामले पर बीसीसीआई की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। एशिया कप का मामला एसीसी में लंबित है और उम्मीद है कि अगले दो हफ्ते में इस पर कोई फैसला हो जाएगा।