---विज्ञापन---

Musheer Khan Helicopter Shot: क्या धोनी से बेहतर था मुशीर खान का हेलीकॉप्टर शॉट? Video देख आपको क्या लगा

Musheer Khan Helicopter Shot: अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में मुशीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हेलीकॉप्टर शॉट लगाया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 31, 2024 18:48
Share :
Musheer Khan pose After hitting helicopter shot in India U19 vs NZ U19 match in Under-19 World Cup 2024
Musheer Khan, MS Dhoni Helicopter Shot (Image Credit: 'X')

Musheer Khan Helicopter Shot: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को खेले गए सुपर 6 के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत की जीत के हीरो रहे मुशीर खान जिन्होंने 131 रनों की शानदार पारी खेली। चार पारियों में यह उनका दूसरा शतक था। इसके बाद उन्होंने 3.1 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 10 रन खर्च कर 2 सफलताएं हासिल की। अपनी पारी के दम पर मुशीर खान टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। अपनी पारी में उन्होंने प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट भी लगाया। मुशीर ने इस शॉट से डीप मिड-विकेट पर बेहतरीन छक्का लगाया, कई लोगों ने इसकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी करना शुरू कर दी।

मुशीर खान ने लगाया हेलिकॉप्टर शॉट

ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत की पारी के 46वें ओवर की पहली गेंद पर मुशीर ने शानदार छक्का लगाया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मेसन क्लार्क 46वां ओवर लेकर आए। उन्होंने पहली गेंद धीमी फेंकी, जिसे 18 वर्षीय खिलाड़ी ने हेलीकॉप्टर शॉट खेलते हुए डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ दिया और उसी पोज में कुछ देर तक खड़े रहे। इस पारी में शतक जमाने के बाद वह शिखर धवन के बाद एक ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले साल 2004 में शिखर धवन ने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 3 शतक जमाए थे।

---विज्ञापन---

हेलिकॉप्टर शॉट के लिए धोनी मशहूर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हेलीकॉप्टर शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर फुल और यॉर्कर-लेंथ डिलीवरी के खिलाफ बाउंड्री लगाने के लिए इस तरह का शॉर्ट खेलते हैं। हालांकि, यह शॉट धोनी का अपना नहीं था। धोनी पर बनी बायोपिक, एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के अनुसार धोनी ने ये शॉट अपने बचपन के दोस्त संतोष लाल से सीखा था।

भारत ने दिया चुनौतीपूर्ण टारगेट

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशीर खान (131), आदर्श सिंह (52) और कप्तान उदय सहारन के 34 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 295 रन बनाए और न्यूजीलैंड को 296 रन का मजबूत टारगेट दिया। मुशीर खान ने सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह के साथ 50 रन और कप्तान उदय सहारन के साथ 100 रन की साझेदारी की।

मुशीर खान का गेंदबाजी में भी कमाल

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। राज लिंबानी ने पहले ही ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटका दिए। इसके बाद सौम्य पांडे ने 10 ओवर में 19 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लिम्बानी और मुशीर खान ने दो-दो विकेट लिए। भारतीय गेंदबाज के आगे कीवी टीम बेबस नजर आई और पूरी टीम 81 रन पर ढेर हो गई।

सेमीफाइनल से एक कदम दूर भारतीय टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर-6 में जीत भारत की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी 200 से ज्यादा रन की जीत हो गई है। इसी के साथ भारतीय अंडर-19 टीम सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने से एक कदम करीब पहुंच गई है। सुपर-6 में भारत अपना अंतिम मुकाबला 2 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलेगा।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 31, 2024 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें