Mumbai Indians Team New Entry: आईपीएल 2024 से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। जहां कुछ दिन पहले टीम ने राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को शेन बॉन्ड के साथ ट्रेड किया था। वहीं अब एक और स्टार खिलाड़ी को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। वेस्टइंडीज के इस घातक ऑलराउंडर ने अब केएल राहुल की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है।
कौन है वो ऑलराउंडर?
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को अब मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर लिया है। आईपीएल ने इसकी जानकारी अपनी एडवाइजरी में दी और बताया कि,’रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस की टीम में ट्रेड किया गया है। उन्होंने चार आईपीएल मुकाबले खेले हैं। वह लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। उन्हें 50 लाख की फीस पर ट्रेड किया गया है।’
यह भी पढ़ें:- ‘Bowler Of The World Cup’; बेन स्टोक्स ने शमी को दी खास उपाधि; ‘लाला’ ने इंग्लिश स्टार को किया था खूब परेशान
𝗟𝗨𝗖𝗞𝗡𝗢𝗪 𝓼𝓮 𝗠𝗨𝗠𝗕𝗔𝗜 🤩
---विज्ञापन---We have acquired the services of West Indian All Rounder ℝ𝕠𝕞𝕒𝕣𝕚𝕠 𝕊𝕙𝕖𝕡𝕙𝕖𝕣𝕕 following a successful trade with LSG.#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan #IPL pic.twitter.com/6jEDhQt8lp
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 3, 2023
कैसा है रोमारियो शेफर्ड का करियर रिकॉर्ड?
रोमारियो शेफर्ड के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो वह 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम 301 रनों के साथ 31 विकेट दर्ज हैं। वहीं वह वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए 25 मैचों में 284 रन बनाने के साथ 20 विकेट ले चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बात करें तो वह एक आतिशी बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग
Know more about our new 𝗢𝗡𝗘 𝗙𝗔𝕄𝕀𝗟𝗬 member: https://t.co/XOAEAdJHRP#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan #IPL pic.twitter.com/NqgCm924xx
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 3, 2023
उनके टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल के चार मैचों में 58 रन बनाए और तीन विकेट लिए। इसके अलावा ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वह 99 मैच खेलते हुए 866 रन बना चुके हैं। वहीं उनके नाम 109 विकेट भी दर्ज हैं। वह आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, यूएई टी20 लीगी और एसए टी20 टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं।