---विज्ञापन---

Mumbai Indians में शामिल हुआ घातक ऑलराउंडर, केएल राहुल और गौतम गंभीर की टीम का छोड़ा साथ

Mumbai Indians Team New Entry, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हाल ही में लसिथ मलिंगा को जोड़ा था। अब एक और खिलाड़ी की टीम में एंट्री हो गई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 3, 2023 18:57
Share :
Mumbai Indians Traded All Rounder Romario Shepherd From KL Rahul Gautam Gambhir LSG For IPL 2024
Mumbai Indians Traded All Rounder From LSG IPL 2024 (Image Credit- Twitter)

Mumbai Indians Team New Entry: आईपीएल 2024 से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। जहां कुछ दिन पहले टीम ने राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा को शेन बॉन्ड के साथ ट्रेड किया था। वहीं अब एक और स्टार खिलाड़ी को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने अपने साथ जोड़ लिया है। वेस्टइंडीज के इस घातक ऑलराउंडर ने अब केएल राहुल की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है।

कौन है वो ऑलराउंडर?

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को अब मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर लिया है। आईपीएल ने इसकी जानकारी अपनी एडवाइजरी में दी और बताया कि,’रोमारियो शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस की टीम में ट्रेड किया गया है। उन्होंने चार आईपीएल मुकाबले खेले हैं। वह लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। उन्हें 50 लाख की फीस पर ट्रेड किया गया है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- ‘Bowler Of The World Cup’; बेन स्टोक्स ने शमी को दी खास उपाधि; ‘लाला’ ने इंग्लिश स्टार को किया था खूब परेशान

कैसा है रोमारियो शेफर्ड का करियर रिकॉर्ड?

रोमारियो शेफर्ड के करियर रिकॉर्ड की बात करें तो वह 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम 301 रनों के साथ 31 विकेट दर्ज हैं। वहीं वह वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए 25 मैचों में 284 रन बनाने के साथ 20 विकेट ले चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बात करें तो वह एक आतिशी बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाज भी हैं।

यह भी पढ़ें:- IND vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग

उनके टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो रोमारियो शेफर्ड ने आईपीएल के चार मैचों में 58 रन बनाए और तीन विकेट लिए। इसके अलावा ओवरऑल टी20 क्रिकेट में वह 99 मैच खेलते हुए 866 रन बना चुके हैं। वहीं उनके नाम 109 विकेट भी दर्ज हैं। वह आईपीएल के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग, यूएई टी20 लीगी और एसए टी20 टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 03, 2023 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें