---विज्ञापन---

IND vs SL: ‘Sara…Sara’ के लग रहे थे नारे, विराट कोहली ने शुभमन गिल की तरफ किया इशारा; क्राउड से की खास मांग

Virat Kohli on Sara...Sara Slogans: भारत और श्रीलंका मैच के दौरान सारा...सार के नारे लग रहे थे। उसी पर विराट कोहली ने रिएक्शन दिया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 3, 2023 16:26
Share :
Sara Sara Slogans During IND vs SL Match Virat Kohli Points Shubman Gill Stops Crowd Sara Tendulkar Viral Videos
Sara Sara Slogans During IND vs SL Match Virat Kohli Points Shubman Gill (Image Credit- twitter)

Virat Kohli on Sara…Sara Slogans: भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 302 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी जगह बना ली। वहीं इस मैच के दौरान कई ऐसे वाकिये हुए जिनकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही। इसी बीच स्टेडियम में फिर से सारा तेंदुलकर नजर आईं और उनके कई रिएक्शन वायरल हुए। इसी बीच टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान एक समय ऐसा था जब फैंस सारा…सारा के नारे लग रहे थे। इस वाकिये पर विराट का जो रिएक्शन था वो अब चर्चा में है।

विराट कोहली ने शुभमन की तरफ किया इशारा

जिस वक्त स्टेडियम में सारा…सारा के नारे लगाकर क्राउड शुभमन गिल को चिढ़ा रहा था। उसी वक्त विराट और गिल दोनों स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। उसी बीच विराट ने क्राउड की तरफ रिएक्शन किया कि सारा…सारा के नारे ना लगाएं। बल्कि उन्होंने शुभमन गिल की ओर इशारा किया और कहा की शुभमन के नाम के नारे लगाएं। क्राउड ने तुरंत विराट की बात को माना और तुरंत शुभमन गिल…शुभमन गिल… के नारे लगने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, जीत के साथ चार टीमों को किया बाहर; पढ़ें पूरा समीकरण

विराट के रिएक्शन वायरल

पूरे मैच के दौरान विराट कोहली सुर्खियों में बन रहे। बैटिंग के दौरान उनकी 88 रन की पारी। फिर फील्डिंग के दौरान उनका क्राउड के साथ इंटरैक्शन लगातार वायरल होता रहा। उनका अनिल कपूर के एक गाने माइ नेम इज लखन पर डांस भी काफी वायरल हुआ। इसके अलावा जब फैंस ने चिल्ला-चिल्ला कर उन्हें बॉलिंग देने की मांग की, उस वक्त उनका बॉलिंग की एक्टिंग करने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ।

यह भी पढ़ें:- ‘वन टू का फोर…’ ‘राम लखन’ के गाने पर किंग कोहली ने जमा दिया रंग, जो भी देखा झूम उठा

भारत की सेमीफाइनल में एंट्री

इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम टूर्नामेंट की एकमात्र अजेय टीम है। इस टीम ने लगातार 7 मुकाबले जीतकर अंतिम-4 का टिकट पक्का किया। हालांकि, अभी टीम के दो मैच बाकी हैं जो 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने हैं। फिर 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 03, 2023 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें