---विज्ञापन---

दिव्या सिंह की गुगली पर बोल्ड हुए मुकेश कुमार, बनाया जन्म जन्मांतर की संगिनी

मुकेश कुमार दिव्या सिंह के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। मंगलवार को गोरखपुर में उनका वैवाहिक आयोजन संपन्न हुआ।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 29, 2023 15:52
Share :
Mukesh Kumar Divya Singh Team India
दिव्या सिंह की गुगली पर बोल्ड हुए मुकेश कुमार.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने दिव्या सिंह को अपने जीवन संगिनी के रूप में स्वीकार किया है। क्यूट कपल्स ने मंगलवार को गोरखपुर के एक बड़े रिजॉर्ट में एक दूसरे का जीवन भर के लिए हाथ थामा। बताया जा रहा है बाराती मुकेश कुमार के मूल गांव छपरा बिहार से चलकर गोरखपुर पहुंचे थे। शादी के दौरान बिहार की पूरी संस्कृति नजर आई। पहले मंडप में वैवाहिक रीति रिवाज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। उसके पश्चात तिलकोत्सव की रस्म पूरी हुई। इन सब के बाद जयमाला की प्रक्रिया पूरी की गई। यहां मुकेश ने दिव्या को वरमाला पहनाते हुए अपने जीवन संगिनी के रूप में हमेशा के लिए स्वीकार कर लिया।

शादी समारोह में शामिल हुए गोपालगंज के प्रमोद कुमार का कहना है कि मुकेश और दिव्या अगल-बगल के गांव से ताल्लुक रखते हैं। दिव्या छपरा के रसूलपुर गांव की रहने वाली हैं। शादी से पहले भी ये क्यूट कपल्स एक दूसरे को जानते थे। अपने परिवार में मुकेश शादी के लिए एकलौते सदस्य बचे हुए थे। अब वह भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुकेश अपने भाइयों में सबसे छोटे थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तुरंत बाद यहां रवाना होगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे 6 मुकाबले, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

मुकेश ने शादी के लिए ली है खास छुट्टी:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए मुकेश कुमार को भारतीय बेड़े में शामिल किया गया था। शुरुआती दोनों मुकाबलों में उन्होंने ब्लू टीम के लिए शिरकत भी की। हालांकि, तीसरे मुकाबले से पूर्व उन्होंने बोर्ड से खास रिक्वेस्ट करते हुए छुट्टी मांगी थी। बोर्ड ने उनकी छुट्टी स्वीकार भी कर ली थी। जिसके बाद उनकी जगह पर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया।

---विज्ञापन---

मुकेश कुमार आईपीएल के दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिरकत कर चुके हैं। आगामी सीजन के लिए भी उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है। उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 10 पारियों में सात सफलता हाथ लगी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 29, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें