ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बहु प्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया। ग्रीन टीम इस बार किसी भी हाल में भारत के खिलाफ जीत हासिल करना चाहती थी, लेकिन उसे एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। मैच के दौरान ब्लू टीम के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बेहद लचर रहा। जिसकी वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं। बाबर आजम की आलोचना कर रहे खिलाड़ियों में अब मोईन खान (Moin Khan) का भी नाम शामिल हो गया है। पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी ने बाबर आजम को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, ‘बाबर ने 58 गेंद खेलकर 50 रन बनाए। उनकी पारी में आत्मविश्वास नहीं था।’
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: सेमीफाइनल की राह में भारत के लिए ये टीम बनी रोड़ा, इतने मैच जीतते ही टिकट पक्का
52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने A Sports पर बातचीत के दौरान कहा, ‘आपका कप्तान जब डरा हुआ नजर आएगा, नहीं खेलेगा, तो लड़के भी फिर वैसे ही रिएक्ट करते हैं।’
कौन हैं मोईन खान?
मोईन खान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने ग्रीन टीम के लिए अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 288 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस बीच उनके बल्ले से 287 पारियों में 6007 रन निकले। खान के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में चार शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है।
पाकिस्तान को मिली हार:
वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया था। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम के कप्तान बाबर आजम (50) और विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (49) के प्रदर्शन को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते हुए ही नजर आए।
हाल यह रहा कि पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रन पर ढेर हो गई। वहीं 192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे 30.3 ओवरों में महज तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (86) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (53* ने उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली।