ODI World Cup 2023: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस विश्व कप कमाल के फॉर्म में दिख रहे हैं। शमी को विश्व कप के शुरुआती 4 मुकाबले से बाहर रखा गया था, लेकिन हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया। इसके बाद शमी ने अपने प्रदर्शन से पूरी टीम को प्रभावित कर लिया है। मोहम्मद शमी सिर्फ 6 मुकाबले खेलकर इस विश्व कप के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आज भले ही शमी कमाल के फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन एक समय था, जब मोहम्मद शमी खुदकुशी करने वाले थे। शमी 3 बार खुदकुशी करने के लिए सोच चुके थे।
A special night in Mumbai 🫶
---विज्ञापन---More 👉 https://t.co/BZiAPeh1nO#CWC23 #INDvNZ pic.twitter.com/c06VE4mU0t
— ICC (@ICC) November 16, 2023
---विज्ञापन---
3 बार सुसाइड करने वाले थे शमी
मोहम्मद शमी का जब घरेलू विवाद चल रहा था, इस दौरान शमी की पत्नी हसीन जहां शमी पर कई आरोप लगा चुकी थी। हसीन ने आरोप लगाते हुए शमी पर मारपीट करने से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगा चुकी थी। इस दौरान शमी की अंदर मन से टूट पड़े थे और कई दफा सुसाइड करने के लिए भी सोच चुके थे। शमी ने इन विवादों के दौरान साल 2020 में रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए अपनी दिल की बात कही थी। शमी रोहित शर्मा से कहते हैं मेरी हालात ऐसी थी कि मैं 3 बार सुसाइड करने के बारे में सोच चुका था।
Best ever figures for an India bowler in ODIs 🙌
📺 Highlights: https://t.co/Mgfad7BqyP#CWC23 | #INDvNZ pic.twitter.com/3KsIQw7oes
— ICC (@ICC) November 16, 2023
ये भी पढ़ें:- अगले 10 मैच में 5 शतक जड़ेंगे kohli, 100 शतकों का टूटेगा रिकॉर्ड, दिग्गज क्रिकेटर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
‘मैं छत से कूदकर जान…’
शमी ने कहा कि मेरे घरवाले हमेशा मेरे ऊपर नजर रखते थे कि कहीं मैं छत से कूदकर जान न दे दूं। इस दौरान मेरे घरवाले लगातार समझा रहे थे कि मैं अपनी खेल पर ध्यान दूं। बहुत मुश्किल से वह समय गुजर सका था। शमी ने कहा कि अगर इस दौरान मुझे अपने परिवार का साथ नहीं मिलता, तो मैं खुदकुशी कर लेता। बता दें कि मोहम्मद शमी और रोहित शर्मा ने इंस्टा पर लाइव आकर बातचीत किया था। एक वह दिन था और एक आज का दिन है, जब मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं।