India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद खास है। क्योंकि आज तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका की धरती पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।
लेकिन अब टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। पहले दो टेस्ट मैचों से मोहम्मद शमी बाहर रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA 3rd T20 Live Updates: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी टखने की चोट से जूझ रहे हैं। जिसके चलते वो साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा पाएंगे। टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों का आखिरी जत्था 15 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगा। जिसमे मोहम्मद शमी शामिल नहीं होंगे।
Shami is likely to be ruled out of the South Africa Test series. [Cricbuzz] pic.twitter.com/DosqsNiygz
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
शमी को लेकर बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुकी है कि फिलहाल मोहम्मद शमी अपने टखने का इलाज करा रहे हैं। टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होना मोहम्मद शमी की फिटनेस पर ही निर्भर करेगा। वनडे विश्व कप से पहले ही शमी टखने की चोट से जूझ रहे थे। इस दौरान भी उन्होंने चोट के चलते खुद को थोड़ा असहज महसूस किया था।
टेस्ट सीरीज में शमी का न खेलना बड़ा झटका
मोहम्मद शमी का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है। वनडे विश्व कप में शमी बल्लेबाजों के जमकर स्टंप उखाड़े थे। विश्व कप में शमी ने महज 7 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 24 विकेट थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट का शमी को अच्छा अनुभव भी है और साउथ अफ्रीका की पिचों पर भी शमी ने काफी क्रिकेट खेला है।
ऐसे में अगर शमी साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज को मिस कर देते है तो ये टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा।