IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के हीरो भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस की और इसमें जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ा बयान दे दिया।
मोहम्मद शमी ने बुमराह को लेकर दे दिया ये बड़ा बयान
दरअसल जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हैं और वे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह की वापसी के लगातार कयास लगाए जा रहे हैं और उनका हाल ही में एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे नेट्स में प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बुमराह की वापसी को लेकर जब उनके साथी मोहम्मद शमी से पूछा गया तो उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दे दिया। शमी ने बुमराह की तारीफ तो कि लेकिन साथ ही ये भी कह दिया कि क्रिकेट किसी के जाने से रुकता नहीं है।
ये खेल किसी के लिए रुकता नहीं है- शमी
मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि ‘ बुमराह बड़े खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर किसी वजह से कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो भी खेल किसी के लिए कभी रुकता नहीं है। अच्छे खिलाड़ी की हमेशा कमी महसूस होती है। बुमराह की कमी टीम को जरूर खलती है, वो अच्छे गेंदबाज हैं। हम बस यही दुआ करेंगे कि वो जल्दी से टीम में आए, जिससे टीम और मजबूत हो। वो जल्दी से अपनी फिटनेस पर काम करें और जिससे टीम में उनकी वापसी हो।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By