Australia vs Pakistan 2nd Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने शानदार जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 79 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सभी फैंस का दिल जीत लिया।
मैच के दौरान लंच ब्रेक हुआ और मिचेल स्टार्क सीधे स्टेडियम में मौजूद अपने नन्हे फैंस के पास पहुंचे। इस दौरान मिचेल स्टार्क ने फैंस से किए अपने वादे को पूरा किया। मिचेल स्टार्क ने अपने नन्हे फैन को जूते गिफ्ट किए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जूते गिफ्ट करने के बाद मिचेल स्टार्क ने अपने नन्हे फैन के साथ सेल्फी भी क्लिक की।
Mitchell Starc gifted his boots to a young cricket fan.
– Starc promised the young kid he would gift it during lunch break if Australia takes all 10 wickets today. 👏pic.twitter.com/Sddaufm1BF
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप पाक बल्लेबाज, बाबर आजम ने भी तोड़ा फैंस का दिल; फिर मिली हार
मैच में स्टार्क ने की शानदार गेंदबाजी
दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने काफी कमाल की गेंदबाजी की। हालांकि पहली पारी में स्टार्क को कोई विकेट नहीं मिली लेकिन दूसरी पारी में स्टार्क ने 4 विकेट हासिल किए। दूसरी पारी में स्टार्क ने 13.2 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 55 रन खर्च किए। जिसकी बदौलत दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 237 रनों पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने जीतने के लिए 316 रनों का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 262 रन बनाए थे। जिसके बाद कंगारू टीम के पास 316 रनों की बढ़त हो गई थी।
दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का दिखा जलवा
मेलबर्न टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। दूसरे मैच की दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने कुल 20 विकेट हासिल किए। टीम के कप्तान पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। पैट कमिंस ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में भी 5 विकेट हासिल किए। ऐसे में कमिंस ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत पैट कमिंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।