---विज्ञापन---

World Cup 2023: ‘ये बड़ा अन्याय होगा’ पाकिस्तान टीम के भारत नहीं जाने को लेकर मिस्बाह उल हक ने दिया बड़ा बयान

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन भारत में होना है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि पाकिस्तान के विश्वकप में हिस्सा लेने की स्थिति अब तक साफ नहीं हो सकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में होने वाले विश्वकप में आने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 16, 2023 14:32
Share :
Misbah ul Haq
Misbah ul Haq

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन भारत में होना है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमें फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि पाकिस्तान के विश्वकप में हिस्सा लेने की स्थिति अब तक साफ नहीं हो सकी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत में होने वाले विश्वकप में आने से इनकार कर दिया और टथस्थ स्थान पर मैच खेलने की शर्त रखी है। इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उलहक की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पाकिस्तान टीम के कप्तान रहे मिस्‍बाह के हवाले से एनडीटीवी ने लिखा कि ‘जब अन्‍य खेलों में दोनों देश संपर्क कर सकते हैं तो क्रिकेट में क्‍यों नहीं? क्रिकेट को राजनीतिक रिश्‍तों से क्‍यों जोड़ा जाता है? यह लोगों के साथ अन्‍याय है कि वो अपनी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख सकती हैं। यह फैंस के साथ अन्‍याय है जो भारत और पाकिस्‍तान के क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं।’

पाकिस्तान टीम में भारत में बेहतर प्रदर्शन की क्षमता है

मिस्‍बाह उल हक अपने बयान में कहा कि ‘पाकिस्‍तान को भारत में भी वर्ल्‍ड कप खेलना चाहिए। मैंने भारत में काफी क्रिकेट खेली है। हमने दबाव और वहां के दर्शकों का आनंद उठाया, क्‍योंकि इससे आपको प्रोत्‍साहन मिलता है। भारत की स्थितियां हमें रास आती हैं, हमारी टीम में भारत की स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।’

बाहर की चीजों पर ध्यान न दें प्लेयर

मिस्बाह उल हक ने टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी। उन्होंने कहा कि ‘टीम को बाहर की चीजों पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए। अहम बात है कि वर्ल्‍ड कप भारत में हो रहा है और आपको जगह के हिसाब से अपनी सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 का चयन करना चाहिए ताकि विरोधी टीम को पटखनी दे सकें।’

नीदरलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम

आईसीसी द्वारा जारी किए गए विश्वकप के शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्‍तान की टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान के विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने की स्थिति अब जल्द ही साफ हो जाएगी।

बाबर आजम ने दिया था ये बयान

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच राजनीतिक और सीमा चिंता के चलते एक दशक से ज्‍यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। मिस्बाह उलहक से पहले श्रीलंका दौरे पर गई पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम ने आगामी वर्ल्‍ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ‘पाकिस्‍तान की टीम भारत में जाकर वर्ल्‍ड कप खेलेगी न कि भारत के खिलाफ खेलने के लिए भारत जाएगी।’

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 16, 2023 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें