नई दिल्ली: अर्शदीप सिंह…डेथ बॉलिंग एक्सपर्ट ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। शनिवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच (MI vs PBKS) खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने स्टंप तोड़ू गेंदबाजी कर MI के बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। लास्ट ओवर में उन्होंने महज 2 रन दिए और 2 स्टंप तोड़ डाले।
तीसरी गेंद पर तोड़ा स्टंप
पहला स्टंप अर्शदीप ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर तोड़ा। लास्ट ओवर में एमआई को 15 रन बनाने थे, लेकिन तीसरी ही गेंद पर उन्होंने स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज तिलक वर्मा को ऐसा झटका दिया कि वे इसे शायद कभी नहीं भूल पाएंगे। ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए अर्शदीप ने सटीक यॉर्कर डाली और तूफानी गेंद से इतना तेज प्रहार किया कि मिडल स्टंप बीचोंबीच से टूटकर बिखर गया।
और पढ़िए – CSK vs RR, Match Preview: चेन्नई-राजस्थान में होगा कांटे का मुकाबला, धोनी-रहाणे के लिए लकी है SMS स्टेडियम, जानें रिकॉर्ड और पिच का मिजाज
Arshdeep Singh breaks middle stump bowling to Tilak Verma in the final over #MIvPBKS pic.twitter.com/M8bOuwGQFm
— Vecna is cursed (@forza4hz) April 22, 2023
---विज्ञापन---
चौथी गेंद पर उड़ाया स्टंप
आखिरकार तिलक को महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। अब बारी थी अगली बॉल की। नए बल्लेबाज नेहल वढेरा इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर आए। अपनी पहली ही गेंद का सामना करने उतरे नेहल को अर्शदीप ने एक बार फिर ‘बुलेट बॉल’ फेंकी और स्टंप को दूर तक उड़ा डाला। एक बार फिर अर्शदीप स्टंप पर कहर बनकर टूटे और इसे भी तोड़ डाला।
Stump breaker,
Game changer!Remember to switch to Stump Cam when Arshdeep Akram bowls 😄#MIvPBKS #IPLonJioCinema #IPL2023 #TATAIPL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/ZnpuNzeF7x
— JioCinema (@JioCinema) April 22, 2023
Back to back stump tod diya
Arshdeep Singh 🥵 pic.twitter.com/sPyb4Z0Hnr— Mayur Jain (@MAYUR448) April 22, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: वेंकटेश अय्यर ने जब लपका विराट कोहली का कैच, ऐसा था अनुष्का का रिएक्शन
4 ओवर में 29 रन देकर चटकाए 4 विकेट
अर्शदीप ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और लास्ट ओवर में महज 2 रन देकर अपनी टीम को 13 रनों से शानदार जीत दिला दी। उन्होंने कुल 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। आखिरी ओवर में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने क्रिकेटप्रेमियों की नस-नस में रोमांच भर दिया। पीबीकेएस की ओर से कप्तान सैम कुरेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंदों में 5 चौके-4 छक्के ठोक कुल 55 रन जड़े। वहीं एमआई की ओर से रोहित शर्मा ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 67 और कैमरून ग्रीन ने 57 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने 13 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। हालांकि उन्हें स्ट्राइक नहीं मिल सकी और वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By