IPL 2023: आईपीएल 2023 में लगातार दो जीत के बाद बेंगलुरु को हार मिली है। केकेआर ने बेंगलुरु को बुधवार को 21 रन से हरा दिया। विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा स्टेंड्स से मैच का मजा ले रही थीं। अनुष्का विराट के हर शॉट् पर रिएक्ट कर रही थीं। लेकिन वेंकटेश अय्यर के बेहतरीन कैच ने उनके चेहरे का रंग उतार दिया।
विराट कोहली के आउट होते ही निराश हुईं अनुष्का
201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली और महिपाल लोमरोर ने जीत की उम्मीद दी थी। लेकिन पारी के 13वें ओवर में कोहली ने आंद्रे रसेल की गेंद पर पुल शॉट खेला। बॉल डीप मिड-विकेट की ओर गई, जहां वेंकटेश अय्यर ने डाइव मारकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। विराट के आउट होते ही स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने दांत पीस लिया।
और पढ़िए – WTC Final: सिर्फ IPL नहीं टीम इंडिया में Rahane की वापसी के पीछे ये है बड़ा राज, आंकड़े देख आप भी करेंगे तारीफ
https://twitter.com/infinitynishant/status/1651289830880608256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1651289830880608256%7Ctwgr%5E3693981152853e4c05a9ae36e863bb49730b8fc3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fanushka-sharma-reacts-on-virat-kohli-wicket-ipl-2023-rcb-vs-kkr-match-watch-video-au487-1836570.html
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@Russell12A gets the big wicket of Virat Kohli as @venkateshiyer takes a stunning catch 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/RNrIKSaqTs
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
और पढ़िए – ODI World Cup: अगर केन विलियमसन नहीं खेले तो नई भूमिका में आएंगे नजर, टीम के साथ कटाएंगे फ्लाइट का टिकट
विराट कोहली के आउट होते ही टीम टूट गई। उनके आउट होने के बाद टीम 47 गेंदपर 86 रन नहीं बना सकी। कोलकाता नाइट राइडर्स पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन जड़े। जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और 22 रनों से मुकाबला हार गई। आरसीबी की बल्लेबाज इस मैच में फेल रही। सिर्फ विराट कोहली ही अर्धशतक जड़ सके।