---विज्ञापन---

IPL के बाद अब MCL में होगी चौकों-छक्कों की बारिश, कई दिग्गज दिखाएंगे दम, 13 जुलाई से शुरू होगा टूर्नामेंट

MCL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खत्म हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब आईपीएल के बाद अमेरिका में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। जी हां, यहां 31 जुलाई से नई टी20 क्रिकेट लीग ‘मेजर लीग क्रिकेट’ की शुरुआत हो रही है। ये पहला सीजन होगा, […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 15, 2023 08:37
Share :
MCL 2023 Major League Cricket
MCL 2023 Major League Cricket

MCL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खत्म हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अब आईपीएल के बाद अमेरिका में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। जी हां, यहां 31 जुलाई से नई टी20 क्रिकेट लीग ‘मेजर लीग क्रिकेट’ की शुरुआत हो रही है। ये पहला सीजन होगा, जिसका खिताबी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

अमेरिका में होने वाले मेजर लीग क्रिकेट के पहले संस्करण के लिए टेक्सास के डैलास और नॉर्थ कैरोलिना के मोरिसविल को दो स्थानों के रूप में चुना गया है। इस इस टूर्नामेंट दुनिया के कई टॉप क्रिकेटर शामिल होंगे। कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली हैं।

---विज्ञापन---

13 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा टूर्नामेंट

मेजर लीग क्रिकेट 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेली जाएगी। इस टी20 लीग में कुल 19 मैच होंगे। कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 4 आईपीएल के मालिकाना हक वाली टीमें होंगी।

इन टीमों के बीच होगा पहला मैच

शेड्यूल के अनुसार, 13 जुलाई से 18 जुलाई तक यह लीग ग्रैंड प्रेरी स्टेडियम में आयोजित होगी। इसके बाद चर्च स्ट्रीट पार्क में मैच होंगे। प्लेऑफ और फाइनल के लिए लीग 27 जुलाई से 30 जुलाई तक डैलास में वापस लौटेगी। इस लीग का पहला उद्घाटन मैच टेक्सास सुपर किंग्स और एलए नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

---विज्ञापन---

मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने वाली टीमें

  1. चेन्नई सुपर किंग्स (टेक्सास सुपर किंग्स)
  2. मुंबई इंडियंस (MI न्यूयॉर्क)
  3. कोलकाता नाइट राइडर्स (लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स)
  4. दिल्ली कैपिटल्स (सियटल ओरकास)
  5. वाशिंगटन फ्रीडम
  6. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स

कई दिग्गज दिखाएंगे दम

इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट मेँ धमाल मचा चुके कई दिग्गज नजर आएंगे। जिनमें कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, एरोन फिंच, कोरी एंडरसन, एनरिक नॉर्खिया, राशिद खान, क्विंटन डी कॉक जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों के लिए खेलते दिखेंगे।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 15, 2023 08:37 AM
संबंधित खबरें