Manoj Tiwari Ranji Trophy: भारतीय टीम जहां इन दिनों इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी भी खेली जा रही है। रणजी ट्रॉफी में युवा खिलाड़ी काफी चमक बिखेर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी की फीकी पड़ती चमक को देखकर बीसीसीआई से इस टूर्नामेंट को बंद की करने की बात तक कर दी है। रणजी ट्रॉफी 2024 में बंगाल टीम की कप्तानी टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी कर रहे हैं। वहीं अब मनोज तिवारी रणजी ट्रॉफी की फीकी पड़ती चमक को देखकर भड़क उठे हैं।
मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में चेंज करने की उठाई मांग
रणजी ट्रॉफी 2024 के बीच बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी द्वारा बीसीसीआई से इस टूर्नामेंट को बंद करने की मांग के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी सवाल भी पूछ रहे हैं। कई यूजर बोल रहे हैं कि क्या सच में अब रणजी ट्रॉफी को बंद कर दिया जाएगा। दरअसल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा कि अगले सीजन से रणजी ट्रॉफी को कैलेंडर से हटा देना चाहिए। टूर्नामेंट में बहुत सी चीजें गलत हो रही हैं। समृद्ध इतिहास वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को बचाने के लिए कई चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। यह अपना आकर्षण और महत्व खोता जा रहा है। हालांकि मनोज तिवारी के ये पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने पूर्व क्रिकेटर की क्लास भी लगाई है।
Ranji trophy should be scrapped off from the calendar from the next season onwards. So many things going wrong in the tournament. So many things need to looked into in order to save this prestigious tournament which has a rich history. It’s losing its charm and importance.…
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) February 10, 2024
---विज्ञापन---
मनोज तिवारी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत ज्यादा खेल चुके हैं और आपके लिए बेहतर होगा कि आप क्रिकेट से संन्यास ले लें और राजनीति का पालन करें जो आप जैसे पुराने लोगों के लिए है। रणजी ट्रॉफी मैच कई युवा क्रिकेटरों को चमकने में मदद करते हैं और इसलिए भारतीय क्रिकेट में इसका महत्व कभी कम नहीं होगा। समझने की कोशिश करो।
You have played too much and it is better for you to retire from cricket and follow poltics which is meant for old foxes like you. Ranji trophy matches help many young cricketers to shine and so its importance in Indian cricket will never lose. Try to understand.
— Mohanakumaran Nair. K (@KMohanakumaran) February 11, 2024
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इसकी शुरुआत नवंबर से होनी चाहिए। विजय हजारे सीजन के अंत में खेला जाना चाहिए। 50 ओवर का क्रिकेट सबसे कम महत्वपूर्ण है. और रणजी को दो चैंपियनशिप के साथ खेला जाना चाहिए जहां रेलीगेशन सिस्टम होना चाहिए। रणजी ट्रॉफी एलीट में 16-18 टीमें होनी चाहिए जो 2 समूहों में विभाजित हों।
रणजी ट्रॉफी 2024 में बंगाल टीम का मैच केरल टीम के साथ किसी स्टेडियम में न होकर एक कॉलेज के ग्राउंड में हुआ। जिसपर मनोज तिवारी भड़के और उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर की। मनोज तिवारी का कहना है कि हम एक कॉलेज मैदान में खेल रहे हैं जहां प्राइवेसी भी कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें:- U19 WC 2024 IND vs AUS Final: उदय-मुशीर की जोड़ी का दिखेगा कमाल, भारत जीतेगा 6वां खिताब!
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘विराट कोहली को खेलते देखना भाग्यशाली’ स्टार बल्लेबाज का मुरीद हुआ इंग्लिश खिलाड़ी