LPL 2023: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इन दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में खेलते नजर आ रहे हैं। वह कोलंबो स्ट्राइकर्स की ओर से ओपनिंग कर रहे हैं। हालांकि बाबर को खेलते देख फैंस के मन में ये सवाल था कि वह टीम की कप्तानी क्यों नहीं कर रहे हैं। अब कोलंबो स्ट्राइकर्स के बॉलिंग कोच चमिंडा वास ने इस बात का खुलासा कर दिया है। वास ने एक इंटरव्यू में कहा कि बाबर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाह रहे हैं। टीम प्रबंधन इस निर्णय का सम्मान करता है।
कप्तानी नहीं करना चाहते थे बाबर आजम
बाबर स्ट्राइकर्स का नेतृत्व नहीं करना चाहते थे इसलिए प्रबंधन ने निरोशन डिकवेला को कप्तान बनाया। बाबर सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते थे और हमने उनके फैसले का सम्मान किया। निरोशन डिकवेला हमारे कप्तान हैं। अगर आप बाबर आजम को लें, तो हम सभी जानते हैं कि वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। बाबर जिस तरह से प्रदर्शन करते हैं और टीम के लिए योगदान देते हैं, वह अद्भुत और शानदार है।
The කොළඹ Raja! 💜#TheBasnahiraBoys#HouseOfTigers #ColomboStrikers #LPL2023 #StrikeToConquer #BabarAzam #NaseemShah #ChamikaKarunaratne #MatheeshaPathirana #NiroshanDickwella pic.twitter.com/ma1OWOOy24
— Colombo Strikers (@ColomboStrikers) July 31, 2023
---विज्ञापन---
युवा खिलाड़ियों को बाबर से सीखने का मौका मिलेगा
वास ने आगे कहा कि टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों को बाबर से सीखने का मौका मिलेगा। युवा उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। मैं उन्हें लंका प्रीमियर लीग में खेलते देख उत्साहित हूं। उनके अलावा पाकिस्तान के गेंदबज नसीम शाह भी हैं। पिछले मैच में बाबर आजम को उनकी 59 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनकी टीम ने सोमवार को 27 रन से टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
बाबर के प्रदर्शन से कप्तान डिकवेला प्रभावित दिखे क्योंकि वह चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद मैदान पर डटे रहे। डिकवेला ने कहा- “सर्वश्रेष्ठ से सीखें। उन्होंने हार नहीं मानी। उस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था। वह अंत तक क्रीज पर मौजूद थे। उस पारी ने हमें अच्छा स्कोर दिया।”