---विज्ञापन---

LPL 2023: मैदान में घुसा सांप, दिनेश कार्तिक के इस ट्वीट पर छूट जाएगी फैंस की हंसी, देखें Video

lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग में गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अचानक से एक सांप मैदान में घुस आया। जिससे मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। वहीं इस मामले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार ट्वीट किया है। जिसे पढ़कर […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 4, 2023 07:40
Share :
lanka Premier League snake dinesh karthik

lanka Premier League: लंका प्रीमियर लीग में गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अचानक से एक सांप मैदान में घुस आया। जिससे मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। वहीं इस मामले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार ट्वीट किया है। जिसे पढ़कर सबकों हंसी आ रही है।

नागिन वापस आ गई है

लंका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान मैदान सांप घुसने पर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘नागिन वापस आ गई है, मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है। इसके अलावा उन्होंने हेशटेग में नागिनडांस भी लिखा।’ उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

रोकना पड़ा मैच

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गॉल टाइटन्स और दांबुला ऑरा के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मैच का चौथा ओवर पूरा होते ही मैदान में अचानक से सांप घुस आया। जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। ग्राउंड स्टॉफ में जल्दी से मैदान में आकर सांप को बाहर किया।

कार्तिक के ट्वीट की वजह

दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम का नागिन डांस मशहूर हैं। जिसको लेकर कई मैचों में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की दूसरे देश के खिलाड़ियों के साथ झगड़े भी हो चुके हैं। निदहास ट्रॉफी के दौरान भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का नागिन डांस खूब चर्चा में रहा था। हालांकि फाइनल में इस मैच को दिनेश कार्तिक ने रोमांचक अंदाज में जिता दिया था। ऐसे में उनका यह ट्वीट इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 31, 2023 05:55 PM
संबंधित खबरें