---विज्ञापन---

स्टार फुटबॉलर काइल वॉकर से अलग हो गईं थीं पत्नी, फिर भी बनने वाली हैं चौथे बच्चे की मां

Kyle Walker's Wife Annie Kilner Pregnant: काइल वॉकर की पत्नी एनी किल्नर अपने चौथे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं। वॉकर और एनी बचपन से एक दूसरे को जानते हैं।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 16, 2024 16:07
Share :
Kyle Walker Annie Kilner Man City footballer
काइल वॉकर और एनी किल्नर। (Social Media)

Kyle Walker’s Wife Annie Kilner Pregnant: इंग्लिश फुटबॉलर काइल वॉकर की पत्नी एनी किल्नर एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। चौथे बच्चे से पहले वह तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं। मिरर की खबर के मुताबिक उन्हें एक सूत्र द्वारा पता चला है कि एनी चौथी बार मां बनने वाली हैं। एनी किल्नर का जन्म इंग्लैंड के शेफील्ड शहर में हुआ था। वॉकर और किल्नर शादी से पहले बचपन के दोस्त थे। ये दोस्ती बड़े होने पर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया।

एक दूसरे के साथ लंबा समय बिताने के बाद वॉकर और किल्नर ने दिसंबर 2021 में शादी करने का फैसला लिया। मौजूदा समय में उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। बच्चों का नाम रियान, रोमन और रेन है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Australian Open 2024: कौन हैं सुमित नागल? 35 साल में पहली बार टेनिस की दुनिया में रचा इतिहास

सूत्रों के मुताबिक एनी के लिए यह किसी सपने की तरह है। उनके पहले से ही तीन बच्चे हैं, लेकिन वह एक और बच्चे की उम्मीद कर रही थीं। खास बात यह रही कि इसी दिन काइल ने भी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

---विज्ञापन---

हाल के दिनों में एनी और काइल के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। लेकिन एनी के प्रेग्नेंट होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनका रिश्ता एक बार फिर से अच्छा हो सकता है। 33 वर्षीय इंग्लिश फुटबॉलर ने शुक्रवार को अपनी पत्नी की प्रति प्यार व्यक्त किया। उन्होंने कहा वह एक अद्भुत महिला है। वह जल्द ही चौथे बच्चे की मां बनने वाली हैं।

इसके अलावा मैनचेस्टर सिटी के लिए शिरकत करने वाले काइल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से भी अपना प्यार जाहिर किया है। उन्होंने ऑनलाइन बयान में अपने तीन बच्चों की मां को हुई ‘परेशानियों’ के लिए खेद भी व्यक्त किया है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 16, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें