---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘टीम इंडिया में पंत की जगह लेने का हकदार है ये खिलाड़ी’, केविन पीटरसन का बड़ा बयान

Kevin Pietersen: भारतीय टीम को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ वनडे विश्वकप भी खेलना है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इन बड़े टूर्नामेंट को मिस करेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पंत को ठीक होने वाले में करीब एक साल का वक्त लगेगा। इससे पहले वनडे […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Apr 26, 2023 14:47
Kevin Pietersen said Jitesh Sharma as Rishabh Pant's replacement
Kevin Pietersen said Jitesh Sharma as Rishabh Pant's replacement

Kevin Pietersen: भारतीय टीम को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साथ वनडे विश्वकप भी खेलना है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत इन बड़े टूर्नामेंट को मिस करेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि पंत को ठीक होने वाले में करीब एक साल का वक्त लगेगा। इससे पहले वनडे विश्वकप होना है और उसके लिए टीम इंडिया को पंत का रिप्लेसमेंट खोजना है।

इस बीच इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे केविन पीटरसन मानना है कि भारत के पास पंत का रिप्लेसमेंट तैयार है। उन्होंने पंत की जगह लेने के लिए पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे जितेश शर्मा को हकदार बताया है। उन्हें जितेश की जमकर तारीफ भी की है।

---विज्ञापन---

पंत की जगह ले सकते हैं जितेश

पीटरसन ने अपने एक लेख में लिखा कि ‘भारत के पास ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट तैयार है, जितेश शर्मा, पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज भी कुछ खास हैं। मुझे लगता है अगर पंत लंबे समय तक बाहर रहने वाले हैं तो जितेश वह खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया में पंत की जगह ले सकते हैं।

मुंबई के खिलाफ लगाए थे 4 छक्के

केविन पीटरसन ने जितेश की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शनिवार को खेली सिर्फ 7 बॉल में उनके 25 रन की मैच विनिंग पारी की तारीफ की। इस पारी में जितेश ने 4 छक्के लगाए थे। जिसकी मदद से पंजाब की टीम 214 रन तक पहुंच सकी थी। पंजाब ने उस मैच में मुंबई को 13 रनों से हराया था।

---विज्ञापन---

कौन हैं जितेश शर्मा?

29 साल के जितेश शर्मा महाराष्ट्र के अमरावती से आते हैं। दाएं हांथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले सीजन साल 2022 में 163.34 के स्ट्राइक रेट से 234 रन बनाए थे। इस सीजन भी वह कमाल के फॉर्म में हैं। जितेश ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 145 रन बनाए हैं। वह आईपीएल में कुल 19 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 379 रन बनाए हैं। वह एक बढ़िया विकेटकीपर के साथ क्लीन हिटिंग भी करने के लिए जाने जाते हैं।

First published on: Apr 26, 2023 02:47 PM

संबंधित खबरें