Kapil Dev kidnapped viral video fact check: भारत के क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव जैसे एक व्यक्ति के साथ दो लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहे शख्स के हाथ बंधे हुए हैं और मुंह कपड़े से बंधा हुआ है। गंभीर ने वीडियो शेयर कर कपिल देव की सेहत को लेकर चिंता जताई। जिसके बाद हर तरफ पूर्व क्रिकेटर को लेकर लोग परेशान हो गए।
गंभीर ने अपने एक्स प्रोफाइल पर पोस्ट किया, “क्या किसी और को भी यह क्लिप मिला है? आशा है कि यह वास्तव में कपिल देव नहीं है और कपिल पाजी ठीक हैं!”। गंभीर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और कई क्रिकेटर्स और फैंस द्वारा 1983 विश्वकप चैंपियन की सेहत को लेकर दुआं मांगी गई।
Anyone else received this clip, too? Hope it’s not actually @therealkapildev 🤞and that Kapil Paaji is fine! pic.twitter.com/KsIV33Dbmp
— Gautam Gambhir (Modi Ka Parivar) (@GautamGambhir) September 25, 2023
---विज्ञापन---
क्या सच में किडनैप हुए हैं कपिल देव?
द लल्लनटॉप ने बाद में पुष्टि की है कि कपिल देव के अपहरण को लेकर मीडिया में चल रहा वीडियो फर्जी है और एक विज्ञापन का हिस्सा है। कपिल देव के प्रबंधक राजेश पुरी ने मीडिया हाउस से कहा कि, “कपिल देव सुरक्षित हैं, मीडिया में प्रसारित वीडियो एक विज्ञापन अभियान का हिस्सा है।”
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने व्यूज के लिए इतना नीचे गिरने के लिए विज्ञापन कंपनियों की आलोचना की है। गौरतलब है कि सेलिब्रिटी पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुके हैं। पहले तो उनके मुसीबत में फंसने की तस्वीरें वायरल हो गईं और बाद में पता चला कि यह हरकत विज्ञापन का एक हिस्सा थी।