---विज्ञापन---

‘आपका आंगन नहीं है’, भारतीय स्टार ने आखिर क्यों एंजेलो मैथ्यूज की लगा दी क्लास

ODI World Cup 2023. भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने टाइम आउट मामले पर एंजेलो मैथ्यूज को जमकर खरी खोटी सुनाई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 9, 2023 12:09
Share :
Jaydev Unadkat Angelo Mathews ODI world cup 2023
Angelo Mathews Shakib Al Hasan

ODI World Cup 2023. एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट होने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इसपर अपना विचार रखा है। उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ी के खिलाफ इस बीच कुछ तल्ख बातें भी कही हैं। 32 वर्षीय तेज गेंदबाज का कहना है कि यह आपके घर का आंगन नहीं। यह क्रिकेट का मैदान है।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे उनादकट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘यही वजह है कि निष्कर्ष पर पहुंचने और सहानुभूति जताने से पूर्व आपको दोनों पक्षों को सुनना चाहिए। यह क्रिकेट का मैदान है, ना कि आपके घर का आंगन है, जहां आप आराम फरमा सकते हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले BCCI ने फैंस को दी खुशखबरी, फिर खुलने वाली है टिकट बुकिंग की विंडो

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा है, ‘यदि आप खेल भावना की उम्मीद करते हैं तो पहले खुद पहल (अपने उपकरण को बदलने से पहले अंपायर से इजाजत लें। ऐसे न घूमे जैसे आपको नियम का कुछ परवाह ही नहीं है।) कीजिए। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने इस पोस्ट को कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला छह नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के समय को लेकर अपील की थी। जिसमें वह दोषी भी पाए गए। जिसके बाद उन्हें पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में टाइम आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा था। तब से यह मुद्दा सुर्खियों में बना हुआ है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 09, 2023 11:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें