---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2023 IND vs PAK: महामुकाबले से पहले भारत को मिली खुशखबरी, टीम से जुड़ा यॉर्कर किंग

Asia Cup 2023 India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाई वॉल्टेज मुकाबले से पहले भारत को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका पहुंच गए हैं और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है। अपने बच्चे के […]

Author Edited By : Siddharth Sharma Updated: Sep 8, 2023 13:42
IND vs PAK Jasprit Bumrah

Asia Cup 2023 India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाई वॉल्टेज मुकाबले से पहले भारत को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल टीम के धाकड़ गेंदबाज और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका पहुंच गए हैं और उन्होंने टीम को ज्वाइन कर लिया है। अपने बच्चे के जन्म के चलते जसप्रीत बुमराह भारत-पाकिस्तान मैच के तुरंत बाद स्वदेश चले गए थे। वे नेपाल के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।

टीम इंडिया के साथ करेंगे अभ्यास

क्रिकबज के अनुसार, बुमराह शुक्रवार शाम को दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सुपर फोर मैच के आयोजन स्थल आर प्रेमदासा स्टेडियम में अभ्यास सत्र के लिए टीम में शामिल होंगे। कोलंबो में खराब मौसम की संभावना के कारण भारतीय टीम को लगातार दूसरे दिन इंडोर में ही अभ्यास करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

बुमराह ने अभी तक इस एशिया कप में गेंदबाजी नहीं की है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले मैच की दूसरी पारी धुल गई थी और वह घर पर थे जब मेन इन ब्लू ने बारिश से प्रभावित मैच में नेपाल के खिलाफ 10 विकेट से आसान जीत हासिल की। ऐसे में लंबे समय बाद इस फॉर्मेंट में वापसी की राह देख रहे बुमराह का इंतजार रविवार को खत्म हो सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड

पीठ की चोट के कारण कई महीनों तक बाहर रहने के बाद हाल ही में वापसी करने वाले बुमराह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेंगे।उन्होंने मेन इन ग्रीन के खिलाफ छह एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 48.75 के औसत और 58.75 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ चार विकेट लिए हैं, जो प्रारूप में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका सबसे खराब प्रदर्शन है।

---विज्ञापन---

First published on: Sep 08, 2023 01:18 PM

संबंधित खबरें