---विज्ञापन---

IRE vs SCO: लास्ट ओवर में चाहिए थे 8 रन, पहली पर चौका, तीसरी पर विकेट, लास्ट बॉल पर पलट गई बाजी, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मुकाबलों में रोमांच का नजारा देखा जा रहा है। बुधवार को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में ये रोमांच चरम पर पहुंच गया। लास्ट ओवर में ऐसा नजारा देखने को मिला कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। स्कॉटलैंड ने इस मैच में आखिरी बॉल […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 10, 2023 13:51
Share :
IRE vs SCO Michael Leask
IRE vs SCO Michael Leask

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के मुकाबलों में रोमांच का नजारा देखा जा रहा है। बुधवार को आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में ये रोमांच चरम पर पहुंच गया। लास्ट ओवर में ऐसा नजारा देखने को मिला कि क्रिकेटप्रेमी दांतों तले अंगुली दबा बैठे। स्कॉटलैंड ने इस मैच में आखिरी बॉल पर 1 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इससे पहले आखिरी ओवर कुछ इस तरह घटा कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।

माइकल लीस्क बने हीरो 

आखिरी ओवर में स्कॉटलैंड को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। मार्क अडायर की पहली गेंद पर माइकल लीस्क ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला, यहां मिसफील्डिंग हुई और चौका निकल गया। दूसरी पर लीस्क ने एक रन लेकर शाफयान शरीफ को स्ट्राइक दे दी। तीसरी पर अडायर ने शरीफ को पॉल स्टर्लिंग के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अब दोनों टीमों की सांसें बढ़ने लगीं। चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर आए बल्लेबाज क्रिस सोल कोई रन नहीं ले सके। पांचवीं पर उन्होंने बाइ का रन लेकर लीस्क को स्ट्राइक दे दी।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/anytimeansh/status/1671529358081523712

अब स्कॉटलैंड को जीत के लिए 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थी। मैच का रुख कभी भी बदल सकता था। एक रन लिया जाता तो सुपर ओवर खेला जाता, वर्ना स्कॉटलैंड की हार निश्चित थी। अब बारी थी आखिरी बॉल की…स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज माइकल लीस्क ने बाजुओं का जोर लगाते हुए पूरे दम से बल्ला घुमाया, जिस पर इनसाइड एज लगा और बॉल विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार कर गई।

---विज्ञापन---

लीस्क ने जबड़े से छीनी जीत 

माइकल लीस्क आयरलैंड के जबड़े से जीत छीनकर मैच के हीरो बन गए। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर शानदार बल्लेबाजी की। लीस्क ने 61 गेंदों में 9 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद 91 रन जड़े। उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर में 25 रन दिए। उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 21, 2023 11:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें