---विज्ञापन---

IRE vs BAN: क्या यॉर्कर है…IPL से लौटे जोश लिटिल ने बरपाया कहर, लिटन दास को गोल्डन डक पर लौटाया पवेलियन, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आयरलैंड के गेंदबाज जोश लिटिल ने आईपीएल से लौटकर कहर बरपा दिया है। इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में लिटिल ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से दंग कर दिया। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास को शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 13, 2023 14:14
Share :
IRE vs BAN Josh Little Litton Das
IRE vs BAN Josh Little Litton Das

नई दिल्ली: आयरलैंड के गेंदबाज जोश लिटिल ने आईपीएल से लौटकर कहर बरपा दिया है। इंग्लैंड के चेम्सफोर्ड में मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में लिटिल ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से दंग कर दिया। उन्होंने बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास को शानदार यॉर्कर पर एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। खास बात यह है कि लिटन दास खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए।

दंग रह गए लिटन दास 

ये नजारा पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर देखने को मिला। स्ट्राइक पर लिटन पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे। लेफ्ट आर्म गेंदबाज लिटिल ओवर द विकेट गेंदबाजी करने आए। उन्होंने चौथी गेंद इतनी घातक फेंकी कि ये हवा में लहरते हुए सीधा लिटन के पैरों पर जाकर पड़ी। बल्लेबाज इससे पहले कि कुछ समझ पाने की भी कोशिश करते, एलबीडब्ल्यू की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। इस घातक गेंद का प्रहार झेलकर लिटन खुद भी दंग रह गए।

---विज्ञापन---

लिटिल की आईपीएल में शानदार गेंदबाजी 

लिटिल ने गुजरात टाइटंस के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में वे काफी प्रभावी साबित हुए हैं। चूंकि आयरलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप की जगह दांव पर है, इसलिए लिटिल नेशनल ड्यूटी पर गए हैं। लिटिल ने यहां पहुंचते ही अपनी प्रतिभा साबित कर दी है।

कप्तान ने जताया था भरोसा 

उल्लेखनीय है कि आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने मैच पूर्व संध्या पर लिटिल की वापसी को बड़ा प्रोत्साहन बताया था। उन्होंने कहा- लिटिल ने आईपीएल में अच्छा समय बिताया है इसलिए इन मैचों में उनका होना बहुत अच्छा है। उम्मीद है वह हमारे लिए प्रभाव डाल सकता है। हम खुश हैं कि जोश हमारे लिए खेल रहा है। उसके बारे में कोई चिंता नहीं है। वह विश्व मंच पर प्रदर्शन कर रहा है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 09, 2023 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें