---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2025: टॉप 4 ‘कंजूस’ बॉलर, जिनके सामने रनों के लिए तरसे बल्लेबाज, नंबर 1 पर है CSK का नया हीरो

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. शुरुआती मैचों में बल्लेबाजों का दबदबा दिख रहा है. इस बीच 4 ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने बहुत कम रन खर्च किए.

Author Bhoopendra Rai Updated: Mar 28, 2025 15:55
IPL 2025 Top 4 Most Economical Bowler
IPL 2025 Top 4 Most Economical Bowler

IPL 2025: आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन के शुरुआती 8 मैचों में रनों की बारिश देखने को मिला है. बल्लेबाज क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं. वैसे इस लीग को बल्लेबाजों की लीग कहा जाता रहा है, लेकिन इस सीजन 4 ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पहले मैच में सटीक गेंदबाजी से सभी का दिल जीता. रनों की बारिश के बीच इन बॉलर्स ने कसी हुई गेंदबाजी की और बहुत कम रन खर्च करने के साथ विकेट भी निकाले और अपनी-अपनी टीम के लिए हीरो बनकर उभरे. इसलिए इन्हें कंजूस गेंदबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

दरअसल, आईपीएल 2025 में अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में 6 बार 200 से ज्यादा के स्कोर बने हैं. यह 6 स्कोर भी सिर्फ 3 मैच में आए यानि मैच की दोनों पारियों में 200 का आंकड़ा पार हुआ है. जो बताता है कि गेंदबाजों की कितनी पिटाई हुई है. अब तक 200 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं. इन सबके बीच 4 कंजूस गेंदबाजों ने सुर्खियां बटोरी हैं.

---विज्ञापन---

IPL 2025 के टॉप 4 कंजूस बॉलर

1. नूर अहमद (Noor Ahmad)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहली बार खेल रहे हैं. पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 4.50 की इकॉनमी से सिर्फ 18 रन दिए थे. यह मैच मुंबई के खिलाफ था, जिसमें नूर ने 4 शिकार किए थे और जीत के हीरो रहे थे. मुंबई के बल्लेबाज नूर के सामने पूरी तरह बेबस दिखे थे.

2. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर बॉलर हैं. इस सीजन पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए थे, उनके नाम 2 विकेट आए थे. इकॉनमी सिर्फ 5.00 का रहा था, जो उस मुकाबले में दूसरे बॉलर्स में सबसे कम था. कुलदीप एक चाइनामैन बॉलर हैं, जिनके खिलाफ बैटर बेबस दिख रहे हैं. दिल्ली चाहेगी कि अगले मैचों में भी कुलदीप इसी तरह की बॉलिंग करें.

3. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

इस सीजन आरसीबी के लिए खेल रहे जोश हेजलवुड ने पहले मैच में कमाल की बॉलिंग की थी, उन्होंने केकेआर के खिलाफ अपने 4 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट निकाले थे. हेजलवुड के सामने बल्लेबाज बेबस दिखे थे. आरसीबी चाहेगी कि वो आने वाले मैचों में भी इसी लय को बरकरार रखें. हेजलवुड के पास सटीक लाइनलेंथ है, जिस पर पो गजब पकड़ रखते हैं. एक ही टप्पे पर लगातार गेंदबाजी करना हेजलवुड की पहचान है.

4. मोईन अली (Moeen Ali)

इंग्लैंड से आने वाले स्टार ऑलराउंडर मोईन अली इस सीजन केकेआर का हिस्सा हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके अली ने पहले ही मैच में आरसीबी के खिलाफ काल की बॉलिंग की थी, उन्होंने 4 ओवरों में 5.75 की इकॉनी से रन खर्च किए और 2 बड़े विकेट भी निकाले थे. अली की स्पिन के सामने आरसीबी के धुरंधर बेबस दिखे थे. हालांकि केकेआर यह मैच हार गई थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं प्रिंस यादव, जिन्होंने अपने पहले ही मैच ट्रेविस की उड़ाई गिल्लियां

ये भी पढ़ें: IPL 2025: जिसे काव्या मारन ने ‘ठुकराया’, उसने छक्कों की बारिश कर रूलाया! अब पछता रही होगी SRH

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Mar 28, 2025 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें